मैट्रिमोनी वेबसाइट पर लड़कियों के साथ ठगी, 2 गिरफ्तार

 28 Jan 2022  732
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
मैट्रिमोनी वेबसाइट पर युवक और युवतियां अपना जीवनसाथी तलाशते हैं ताकि उन्हें एक बेहतर हमसफर मिल सके, लेकिन मैट्रिमोनी वेबसाइट पर इन दिनों कुछ नटवरलाल पूरी तरह से सक्रिय है जो खासकर उन महिलाओं पर अपनी नजरें गड़ाए रहते हैं, जिन्हें अच्छे खासे पैसे वाले वर की तलाश रहती है. महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड पुलिस के हत्थे दो ऐसे नटवरलाल चढ़े हैं, जो सरकारी विभाग में उच्च पद पर कार्यरत होने का नाटक कर रहे थे और मैट्रिमोनी साइट पर हमसफर तलाश रही पैसे वाली महिलाओं को अपने झांसे में फंसा कर उनके साथ ठगी करते थे. पिंपरी चिंचवड के पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश की यदि माने तो कथित नटवरलाल पुणे, बेंगलुरु और गुड़गांव जैसे शहरों में लगभग 255 से अधिक महिलाओं को शादी का झांसा देकर उन्हें अपनी ठगी का शिकार बना चुके हैं. जिसमें पुणे की 91 महिलाएं समेत बेंगलुरु और गुड़गांव की कुल 255 महिलाएं शामिल हैं, जिनसे कथित आरोपियों ने करोड़ों रुपए की ठगी की है. इसके अलावा इन ठगों ने कुछ मामलों में महिलाओं का यौन उत्पीड़न भी किया। यही नहीं पिंपरी चिंचवड के पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश का यह भी कहना है कि यह दोनों नटवरलाल अपना नाम बदल कर अलग-अलग इलाकों में अपना ठिकाना बनाए हुए थे.
 
आखिरकार इन दोनों ठग बाजों को पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया, इनमें से एक नटवरलाल का नाम निशांत रमेश चंद्र नंदवाना उम्र 33 साल है जबकि दूसरे नटवरलाल का नाम है विशाल हर्षद शर्मा उम्र 33 साल. इनके खिलाफ पिंपरी-चिंचवड में रहने वाली 2 महिलाओं ने पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश से मिलकर शिकायत की थी जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए पिंपरी चिंचवड के पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए थे.
 
गौर करने वाली बात यह है कि इन आरोपियों के पास से पुलिस ने फर्जी दस्तावेज के साथ-साथ 75 लाख रुपए की नकदी बरामद की है. फिलहाल पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने लोगों से अपील की है कि यदि मैट्रिमोनी साइट पर किसी के साथ भी इस तरह की ठगी की गई है, तो वह तत्काल पिंपरी चिंचवड के वाकड़ पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। इसके अलावा पुलिस कमिश्नर कृष्ण प्रकाश ने इस कामयाबी के लिए वाकड़ पुलिस की टीम को 50 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा भी की फिलहाल मामले की जांच जारी है.