मां के साथ अवैध संबंध होने का शक, दोस्त ने कर दी दोस्त की हत्या

 29 Jan 2022  645

संवाददाता/ in24 न्यूज़ 

उत्तर मुंबई से एक ऐसी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है, जिसे देखने और सुनने के बाद किसी के भी होश फाख्ता हो जाए. दरअसल बोरीवली (boriwali) की जीआरपी (GRP) पुलिस ने हत्या के एक मामले की गुत्थी को समझाते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने अपने दोस्त की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी, क्योंकि उसे शक था कि उसकी मां के साथ उसके दोस्त के अवैध संबंध है. बोरीवली जीआरपी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कथित आरोपी सबसे पहले अपने दोस्त को रेलवे ट्रैक (railway track) पर लेकर गया और वहां अचानक चलती मालगाड़ी के सामने अपने दोस्त को धक्का दे दिया जिससे कि उसकी मौत हो गई. गुरुवार की रात बोरीवली और कांदिवली के बीच पोइसर रेलवे ट्रैक पर पुलिस को एक डेड बॉडी मिली। पंचनामा के दौरान पुलिस ने पाया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान है, जिसे देखने के बाद प्रथम दृष्टया पुलिस को लगा कि ये आत्महत्या (suicide) का नहीं बल्कि हत्या का मामला लगता है और उसी आधार पर पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। 

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक बोरीवली और कांदिवली के बीच रेलवे ट्रैक के किनारे बसे झोपड़पट्टी का रहिवासी है जिसका नाम गणेश नरसिंह मुखिया है, जिसके बाद पुलिस ने आस-पड़ोस से की गई पूछताछ के बाद गणेश नरसिंह मुखिया के एक साथी को हिरासत में लिया, जिसका नाम अशोक मुखिया बताया जा रहा है. पुलिस ने जब अशोक से कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गया. पूछताछ में उसने जो कुछ भी पुलिस को बताया वह वाकई हैरान कर देने वाला था. दरअसल गणेश मधुबनी बिहार का रहने वाला था और एक महीने पहले ही वह मुंबई आया था और यहां आकर वह फ्रैंकी का धंधा करने लगा. यही नहीं अशोक ने पुलिस को बताया कि गणेश मुखिया अक्सर अपने मोबाइल फोन पर लगा रहता था और उसकी मां से बातें किया करता था, जिससे अशोक को लगा कि गणेश का उसकी मां के साथ अवैध संबंध है, जिसके बाद रात के समय आरोपी अशोक मुखिया ने गणेश को किसी बहाने रेलवे ट्रैक पर बुलाया और वहां उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच सामने से तेज रफ्तार से आ रही मालगाड़ी को देख अशोक ने गणेश को धक्का दे दिया, जिससे ट्रेन से कटकर गणेश की मौत हो गई. फिलहाल बोरीवली जीआरपी पुलिस ने महज कुछ ही घंटों के भीतर आरोपी अशोक मुखिया को गिरफ्तार कर लिया मामले की जांच जारी है.