नासिक से पिकनिक मनाने आये 4 छात्र केळवे बीच समुद्र में डूबे
04 Mar 2022
423
संवाददाता/ in24 न्यूज़
महाराष्ट्र पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले केळवे बीच में डूबने से 4 किशोरों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पिकनिक मनाने एक स्कूल के छात्र महाराष्ट्र के नासिक पंचवटी से यहां पहुंचे थे. इनके साथ 5 शिक्षकों समेत कुल 39 छात्रों का समूह था जो सुबह के समय लग्जरी बस से केलवा बीच पहुंचे थे. दोपहर के समय समुद्र के किनारे खेल रहा एक युवक अचानक पानी मे फंस गया. चूंकि ज्वार भाटा के कारण समुद्र में पानी का स्तर अचानक बढ़ गया इसलिए कथित युवक पानी मे डूबने लगा. युवक को डूबने से बचाने के लिए वहां पहुंचे कुछ लड़के भी समुद्र में कूद पड़े लेकिन समुद्र की तेज धाराओं से वे लड़ नहीं सके और सभी चारों युवक अरब सागर में बह गए.
दरअसल सबसे पहले जो लड़का समुद्र में फस गया वह पालघर जिले का ही स्थानीय निवासी बताया जा रहा है जिसका नाम अथर्व नागरे है जो अपने दोस्तों के साथ वहां खेल रहा था कि अचानक अरब सागर का पानी ज्वार भाटा के चलते बढ़ गया, और बाद में जो बच्चे अथर्व नागरिक को बचाने के लिए पानी में कूदे वह नासिक के पंचवटी से आए हुए थे पिकनिक मनाने जिनके साथ 39 छात्रों और 5 शिक्षकों का एक बड़ा समूह था और उसी समूह के वो भी हिस्सा थे लेकिन उन्हें बचाने में किसी को भी कामयाबी नहीं मिल पाई चारों युवकों को बचाने के लिए कॉलेज के छात्र और शिक्षकों ने मदद के लिए आवाज लगाई लेकिन आसपास कोई मौजूद नहीं था हालांकि वहां पर मौजूद एक डोंगा वाला एक लड़की को बचाने में कामयाब रहा. कथित दूंगा वाला का नाम राशिद खान बताया जा रहा है जिसने रस्सी फेंक कर पानी के तेज बहाव में बह रहे एक युवक को किसी तरह बाहर खींच लिया जिसके चलते कथित युवक की जान बच गई कथित युवक का नाम अभिलेख देवारे हैं, जिसकी उम्र 17 साल के आसपास है.
पालघर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चारों मृतकों की पहचान हो चुकी है जिसमें से एक युवक जिसका नाम अथर्व नखरे बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 13 साल के आसपास थी. वह पालघर का स्थानीय निवासी बताया जा रहा है बाकी के तीन मृतकों के नाम दीपक वडकाटे, ओम विसपुते और कृष्णा शेलार बताया जा रहा है सभी की उम्र 17 साल के आसपास है और वह सभी नासिक की ब्रह्मा घाटी के निवासी बताए जा रहे हैं. पालघर जिले के एडिशनल एसपी प्रकाश गायकवाड के मुताबिक समुद्र के किनारे लाइफगार्ड ना होने के चलते यह हादसा हुआ यदि यहां पर लाइफगार्ड समय रहते मौजूद होता तो शायद इस हादसे को टाला जा सकता था.