संवाददाता/ in24 न्यूज़
मुंबई से सटे ठाणे जिले में अपराध का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. जिसमे तथाकथित असामाजिक तत्व आये दिन आपराधिक गतिविधियों को बड़ी शातिरता से अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में ठाणे जिले की कलवा पुलिस ने मुंब्रा इलाके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो रास्ते पर चल रहे लोगों ख़ास कर महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र झपट कर फरार हो जाते थे. कलवा पुलिस के मुताबिक ये आरोपी खासकर सुनसान रास्तों घात लगाए रहते हैं जिनके निशाने पर होती हैं सोने की चेन या मंगलसूत्र पहनी हुई महिलाएं. जिनके गले से पलक झपकते ही कथित चेन स्नेचर झपटमारी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते थे, लेकिन पुलिस की पेट्रोलिंग के दौरान ये दोनों चैन स्नेचर पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस को इनके पास से कुल चार मंगलसूत्र मिले हैं, जिसकी कीमत करीब 2 लाख रूपये के आसपास बताई जा रही है. इन आरोपियों के नाम हैं कासिम जाफर कादरी और हुजैफा अफसर शाह, जो मुंब्रा इलाके के रहने वाले हैं.
पुलिस की मानें तो आये दिन पुलिस को चैन और मंगलसूत्र छिनैती की शिकायतें मिल रही थीं. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी लगाना शुरू कर दिया। इसी नाकाबंदी के दौरान पुलिस को एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध दिखे। पुलिस ने जब इन्हें रुकने के लिए इशारा किया तो इन्होने अपने बाइक की रफ्तार बढ़ा दी. जिसके बाद पुलिस को शक हो गया और उन्होंने पीछा करके इन दोनों को पकड़ लिया। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो ये लोग संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके. इसके बाद पुलिस ने इन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इन्होने सारी सच्चाई बता दी. पुलिस द्वारा कड़ाई से की गयी पूछताछ में इन दोनों ने अब तक कुल 4 मंगलसूत्र छीनने का गुनाह कबूल किया है. अब पुलिस इन दोनों से पूछताछ में इस बात की जानकारी हासिल कर रही है कि इन्होने अब तक कहां कहां चेन स्नेचिंग की है.