जहां पुरा विश्व महिलाओं के सम्मान में विश्व महिला दिवस (world woman day) मना रहा है और विश्व की महिलाओं के कार्यों व कीर्ति की प्रशंसा कर रहा है वही समाज के कुछ दहेज लोभी ससुराल पक्ष के लोगों ने एक बिटिया को दहेज के लिए इतना प्रताड़ित किया कि बिटिया ने अपनी जान दे दी. विश्व महिला दिवस के समय एक विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है. घटना है मुंबई से सटे पालघर के नालासोपारा की, जहां एक और बिटिया दहेज लोभियों के कारण दहेज (dowery) की बलि चढ़ गयी.
पीड़ित नवविवाहिता के पिता को यकीन नहीं हो रहा है कि जिस बिटिया को उन्होंने अपनी गोद में खिलाया, पाल पोष कर बड़ा किया और कुछ महीने पहले ही बड़ी धूमधाम से उसकी शादी कर उसे खुशी ख़ुशी ससुराल विदा किया, वही बिटिया रानी अब इस दुनिया में नहीं है. इस घटना के बाद से ही नवविवाहिता के मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है.
पीड़िता महिला के पिता ने बताया कि बेटी के ससुराल वाले आये दिन कुछ न कुछ दहेज़ की मांग करते थे और न देने पर लड़की के साथ मारपीट करते थे। जिसके चलते लड़की ने फांसी लगा ली। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने ससुराल वालों की ख़ुशी के लिए एक मोटर बाइक दिया, लेकिन बाद में वे चार पहिया वाहन की मांग करने लगे और इसी तरह से उनकी मांग बढ़ती चली गयी.
इस मामले को लेकर पुलिस ने ससुराल पक्ष वालो पर मामला दर्ज कर 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकि फरार लोगों की तलाश जारी है.