सिलेंडर ब्लास्ट से घर में लगी आग, गर्भवती महिला सहित बच्ची की मौत

 11 Mar 2022  483
संवाददाता/ in24 न्यूज़
 
 
महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के अंतर्गत आने वाले अरनी तहसील के आयात गाँव में बने एक मकान में अचानक रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया जिसके बाद आग लग गई. यह आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि उसमे झुलसकर एक गर्भवती महिला और उसकी चार साल की बेटी की मौत हो गयी. इस अत्यंत हृदय विदारक घटना के बाद पूरे गाँव में मातम पसरा हुआ है,
 
बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय काजल जयसवाल और उसकी चार साल की बेटी परी घर में ही मौजूद थी, और बाहर निकलने का कोई रास्ता उन्हें नजर नहीं आया, जिसकी वजह से काजल और उनकी परी आग में बुरी तरह से झुलस गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि काजल का पति विनोद जायसवाल धामनगांव मंदिर में दर्शन के लिए गए हुए थे, इसलिए वो घर पर मौजूद नहीं थे. सबसे ज्यादा दर्दनाक बात ये है कि काजल के गर्भ में बच्चा था, वो गर्भवती थी यानी इस हृदय विदारक घटना में तीन-तीन जिंदगियां काल की गाल में समा गयी. जिससे चारो तरफ मातम छाया हुआ है.
 
 
आपको बता दें कि यह घटना यवतमाल जिले के अरनी तहसील के अंतर्गत आने वाले आयात गांव की है. जहां विनोद जयसवाल नाम के एक शख्स के घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया। घर में मौजूद विनोद की पत्नी काजल जायसवाल और उनकी चार साल की बेटी परी की आग में बुरी तरह से झुलस गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट इतना तेज हुआ कि इस विस्फोट में जायसवाल परिवार के घर की छत उड़ गयी, विस्फोट की आवाज सुनते ही आस पड़ोस के लोग भी मौके पर इकठ्ठा हुए और आग की लपटों के बीच फंसी काजल और उसकी बेटी परी को उन्होंने बचाने का प्रयास भी किया लेकिन भीषण आग से उठने वाली विकराल लपटों में घिरी माँ और बेटी को बचाया नहीं जा सका. इस आग की इस घटना में विनोद जायसवाल का घर और परिवार पूरी तरह से जलकर ख़ाक हो गया.