सौ रुपये नहीं देने पर नशेड़ियों ने कर दी हत्या !
21 Mar 2022
519
जसवंत ढकोलिया/in24न्यूज़/उल्हासनगर
ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर शहर में मामूली विवाद के चलते दो नशेड़ियों ने मिलकर एक 41 वर्षीय व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज हत्याकांड की वारदात के बाद पूरे उल्हासनगर इलाके में सनसनी फैली गयी है. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे सरकारी अस्पताल भेज दिया. वहीं दूसरी ओर उल्हासनगर पुलिस ने हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि हत्याकांड में शामिल दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा. फिलहाल उल्हासनगर पुलिस फरार आरोपी की शिद्दत से तलाश कर रही है.
बता दें कि उल्हासनगर के म्हारल गांव के अंतर्गत आने वाले गावदेवी मंदिर के पास की ये घटना है, जहां होली के दिन 41 वर्षीय कुंदनमल सुनगत का शव संदिग्ध रूप से मिलने से हड़कंप मच गया था. इस मामले में उल्हासनगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेंद्र कदम को मुखबिर द्वारा महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि मृतक की मौत आकस्मिक नहीं बल्कि ये हत्या का मामला है. जिसके बाद पुलिस ने बड़ी बारीकी से मामले की जांच शुरू कर दी और आखिरकार इन्फॉर्मेशन नेटवर्क के आधार पर पुलिस ने कड़ी से कड़ी को जोड़ते हुए इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में कामयाबी हासिल कर ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या में शामिल दोनों आरोपियों के नाम है, रूप राज उर्फ भाई राजा पाटिल और निशान उर्फ बाळा हिरामल साठे, जो नेहरू नगर के अंतर्गत आने वाले धोबी घाट के रहने वाले बताये जाते है. पुलिस के मुताबिक मामूली सी बात पर इनका कुंदनमल से विवाद हो गया और विवाद इस कदर बढ़ गया कि कथित आरोपियों ने मिलकर कुंदनमल पर हमला कर दिया, जिसमे गंभीर रूप से घायल कुंदनमल की मौत हो गयी. फिलहाल एक आरोपी गिरफ्तार है, जिसे कोर्ट में पेश किये जाने के बाद माननीय न्यायपालिका ने उसे पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जबकि दूसरे आरोपी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.