गैस एजेंसी में सिलेंडर ब्लास्ट, 4 लोग बुरी तरह से घायल
22 Mar 2022
340
संवाददाता/in24 न्यूज़
मुंबई से सटे ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कलवा इलाके में रसोई गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया जिसमें 4 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. पूरा मामला कलवा के शिव शक्ति नगर का है, जहां भारत गैस एजेंसी का कार्यालय है और इस कार्यालय के ऊपर कर्मचारियों के लिए रहने की व्यवस्था की गई थी.खबर के मुताबिक रात के समय गैस एजेंसी के कर्मचारी खाना बना रहे थे कि अचानक गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई.इस घटना में कमरे में मौजूद गैस एजेंसी के 4 कर्मचारी बुरी तरह से झुलस गए.70 से 80 प्रतिशत उनका शरीर आग में झुलस चुका है. उन्हें आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल चारों कर्मचारियों को पहले कलवा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन तबीयत नाजुक होने के चलते उन्हें मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल रिफर किया गया, जहां सभी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. ठाणे महानगरपालिका के प्रादेशिक आपत्ती व्यवस्थापन कक्ष के प्रमुख अविनाश सावंत से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना रविवार की रात तकरीबन 11:30 बजे के आसपास की है.शिव शक्ति नगर इलाके में ग्राउंड प्लस वन का स्ट्रक्चर है, जिसमें निचले मंजिल पर गैस एजेंसी है जबकि पहला मंजिला जो बनाया गया है उसमे गैस एजेंसी के कर्मचारी रहते हैं.आपातकालीन स्थिति में घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसी तरह कलवा पुलिस की मदद से स्थिति को कंट्रोल में करते हुए आग पर काबू पाया .. भारत गैस एजेंसी के इस कार्यालय से दमकल विभाग की टीम ने कुल 11 गैस सिलेंडर बाहर निकाले और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस घटना में घायल चारों कर्मचारियों के नाम है, सत्यम मंगल यादव, उम्र - 20 साल, अनुराग सिंह, उम्र - 29 साल, रोहित यादव, उम्र - 20 साल और गणेश गुप्ता,उम्र - 19 साल है। वहीँ इस मामले में कलवा पुलिस स्टेशन के इन्वेस्टिगेटिंग ऑफीसर योगेश कुमार शिरसाट ने बताया कि यहां किसी भी प्रकार का कोई भी गैरकानूनी काम नहीं हो रहा था, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.