विट्ठलवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बाइक चोर

 22 Mar 2022  362

संवाददाता/in24 न्यूज़ 


मुंबई से सटे ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले उल्हासनगर शहर में आए दिन दुपहिया वाहनों की चोरी होने की घटना लगातार सामने आ रही है. चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तथाकथित चोर विट्ठलवाड़ी पुलिस के लिए सिरदर्द बनते जा रहे हैं. इसी कड़ी में विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के पुलिस सब इंस्पेक्टर हर्षल राजपूत को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर के बारे में मुखबिर द्वारा महत्वपूर्ण सूचना मिली, जिसे डेवलप करते हुए सब इंस्पेक्टर हर्षल राजपूत ने एक आरोपी को जाल बिछाकर अपनी हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की. शुरुआती दौर में कथित आरोपी ने सब इंस्पेक्टर हर्षल राजपूत को यहां वहां घुमाया, लेकिन जब इंस्पेक्टर हर्षल राजपूत ने कड़ाई से उससे पूछताछ की, तो वह टूट गया और एक के बाद एक कई चोरी की अनसुलझी गुत्थी पर से पर्दा उठता गया. विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संजय गायकवाड की यदि माने तो गिरफ्तार आरोपी का नाम मलंग शेख है, जो अंबरनाथ पश्चिम में रहता है.पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उसने चोरी के पांच गुनाहों को कबूल किया है. गिरफ्तार मलंग शेख के पास से विट्ठलवाड़ी पुलिस ने 2 पल्सर बाइक 2-एक्सिस और एक बजाज डिस्कवर मोटर बाइक बरामद की है.बरामद की गई सभी मोटर बाइक की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है. विट्ठलवाड़ी पुलिस ने गिरफ्तार मलंग शेख को कोर्ट में पेश किया, जहां से माननीय न्यायपालिका ने मलंग शेख को 5 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है, फिलहाल विट्ठलवाड़ी पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी हर्षल राजपूत मलंग से यह पता लगाने में जुटे हुए हैं कि उसके साथ चोरी की वारदात को अंजाम देने में और कुल कितने लोग शामिल हैं. इसके अलावा मलंग ने इस तरह की चोरियां और कहां- कहां की है.फिलहाल मामले की जांच जारी है.