मुंबई एंटी नारकोटिक्स सेल किया करोड़ों की ड्रग्स जब्त

 26 Mar 2022  603

संवाददाता/in24 न्यूज़

पुलिस प्रशासन की लाख कार्रवाई के बाद भी आर्थिक राजधानी मुंबई में मादक पदार्थों की तस्करी अपनी चरम पर है. एक तरफ नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और दूसरी तरफ मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल आए दिन छापेमारी कर करोड़ों रुपए के ड्रग्स जप्त कर रही है, ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार कर उन पर शिकंजा कस रही है, लेकिन इससे ड्रग्स माफियाओं को कोई फर्क नहीं पड़ रहा, जिसका एक बड़ा उदाहरण है दक्षिण मुंबई के अंतर्गत आने वाले डोंगरी परिसर में की गई एंटी नारकोटिक्स सेल की आजाद मैदान यूनिट की कार्रवाई। दरअसल मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की आजाद मैदान यूनिट को बेहद महत्वपूर्ण जानकारी मिली थी कि दक्षिण मुंबई के अंतर्गत आने वाले डोंगरी इलाके में बड़े पैमाने पर एमडी ड्रग्स के सौदागर सक्रिय हैं और वह मेफेड्रोन नाम के इस जानलेवा ड्रग्स की खरीद-फरोख्त धड़ल्ले से कर रहे हैं. जिसके बाद बिना समय गवाएं एंटी नारकोटिक्स सेल की आजाद मैदान यूनिट की टीम दक्षिण मुंबई के डोंगरी इलाके में पहुंची, जहां मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने एक ऐसे संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लिया, जिसके पास बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स बरामद हुआ है. कथित आरोपी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया, जिसका नाम आशिक अली पोइसर वाला बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 33 साल के आसपास है, जो दक्षिण मुंबई के अंतर्गत आने वाले डोंगरी इलाके के नौरोजी हिल रोड के करीब रहता है.एंटी नारकोटिक्स सेल की आजाद मैदान यूनिट के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र दहिफले को अपने विश्वसनीय सूत्रों से ड्रग्स तस्करी से जुड़ी जानकारी मिली थी, जिसके बाद रात तकरीबन 10:30 बजे के आसपास पुलिस ने 750 ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ आशिक अली पोइसर वाला को गिरफ्तार कर लिया, यही नहीं, जब एंटी नारकोटिक्स सेल की आजाद मैदान यूनिट की टीम ने आशिक अली के घर पर छापा मारा, तो वहां से तकरीबन 2 किलो 400 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया. इतने बड़े पैमाने पर बरामद की गई एमडी ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन चार करोड़ 66 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है ... फिलहाल एंटी नारकोटिक्स की टीम कथित गिरफ्तार आरोपी से ये पता लगाने में जुटी है कि उसके पास इतने बड़े पैमाने पर ड्रग्स आया कहां से और इसके तार कहां-कहां जुड़े हो सकते हैं  ...