चोरी के आरोप में इलेक्ट्रीशियन गिरफ्तार
28 Mar 2022
473
संवाददाता/in24 न्यूज़
मुंबई पुलिस ने एक ऐसे इलेक्ट्रीशियन को गिरफ्तार किया है जिसने एक घर में वायरिंग करने के दौरान चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. कथित इलेक्ट्रिशियन का नाम रवि कांत विश्वकर्मा बताया जा रहा है और जिस मकान में वह वायरिंग का काम कर रहा था वह मुंबई उपनगर के अंतर्गत आने वाले मुलुंड पूर्व के टाटा कॉलोनी इलाके में स्थित है, जिसके मालिक रवि किरण नाईक है, जिन्होंने अपने घर में वायरिंग करने के लिए इलेक्ट्रीशियन रविकांत विश्वकर्मा को बुलाया था.घर में वायरिंग का काम शुरू होने के कारण रवि किरण नाईक अपने घर के बगल वाले कमरे में रह रहे थे. इसी दौरान इलेक्ट्रीशियन की नजर घर की तिजोरी पर पड़ी, जिसमें आधा किलो से ज्यादा सोने रखे हुए थे, जिसे देखने के बाद रवि कांत विश्वकर्मा की नियत खराब हो गई और वह तकरीबन 506 ग्राम सोना चुरा कर मौके से फरार हो गया था वहीं दूसरी ओर घर में हुई चोरी की शिकायत रवि किरण नाईक ने मुलुंड के नवघर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने कथित चोर को पकड़ने के लिए दिन रात एक कर दिया, लेकिन फिर भी कथित आरोपी इलेक्ट्रीशियन रविकांत विश्वकर्मा पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। इसकी गिरेबान तक पहुंचने के लिए पुलिस ने तकरीबन 15 लोगों से पूछताछ की, और तब जाकर यह शातिर बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ पाया। पुलिस ने उसके पास से चोरी किए गए कुल 506 ग्राम के सोने के गहने को बरामद कर लिया है, जो मुलुंड की नवघर पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. घर में चोरी होने के बाद चोरी हुए सोने के गहने मिलने से रवि किरण नाईक की खुशी का ठिकाना नहीं है, और वह इसके लिए मुंबई पुलिस के जोन-7 डीसीपी प्रशांत कदम का आभार व्यक्त कर रहे हैं.