ठाणे पुलिस ने किया गांजे की तस्करी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
13 Apr 2022
498
संवाददाता/in24 न्यूज़
ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले डोंबिवली की मानपाडा पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़े पैमाने पर गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.यही नहीं, गांजे की तस्करी के मुख्य सरगना को भी पुलिस ने महाराष्ट्र के धुलिया जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डोंबिवली पूर्व के देसले पाड़ा इलाके में स्थित एक अपार्टमेंट में बड़े पैमाने पर गांजे की खरीद-फरोख्त की जा रही है, ऐसी गुप्त सूचना मानपाडा पुलिस को मिली, जिसके बाद बिना समय गवाएं पुलिस ने उक्त अपार्टमेंट में छापा मारा और मौके से बड़ी मात्रा में गांजा जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने डोंबिवली पूर्व के देसले पाड़ा इलाके की जिस ईमारत में छापेमारी की उसका नाम महावीर अपार्टमेंट बताया जा रहा है.और जिस फ़्लैट में पुलिस ने दबिश दी, वह फ्लैट नंबर 302 बताया जा रहा है, जहां पुलिस ने ड्रग्स के साथ एक युवक को हिरासत में लिया और उससे की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने हनुमान नगर में छापा मारा और वहां से 5 किलो 900 ग्राम गांजे के साथ एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया और अंत मे इस गांजे की तस्करी के मुख्य सरगना को डोंबिवली की मानपाडा पुलिस ने धुलिया जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस का सिर दर्द इस बात को लेकर बढ़ रहा है कि इतनी सख्ती और इतनी छापेमारी के बाद भी मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले ड्रग्स माफियाओं के जेहन में कानून का कोई खौफ नहीं रह गया जबकि अभी भी शहर में ड्रग्स माफियाओं की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है, लेकिन मादक पदार्थों की तस्करी नहीं थम रही है।