सहारा सुप्रीमो सुब्रत राय, पत्नी समेत 8 के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

 21 Apr 2022  685

संवाददाता/in24 न्यूज़.
फ्रॉड मामले में सहारा प्रमुख सुब्रत राय नई मुसीबत में फंस गए हैं। सहारा कंपनी के प्रमुख और इसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के 8 लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिय गया है। इन सभी को गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस लखनऊ के गोमती नगर थाने पहुंच गई। सहारा ग्रुप के चेयरमैन पर दतिया कोतवाली में ढाई करोड़ रुपये के फ्रॉड का केस दर्ज है। इसी मामले में उनकी गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया है। सुब्रत राय पर मध्य प्रदेश के दतिया के शहर कोतवाली में धोखाधड़ी की धारा 420, 406 व निवेशकों  के हित का संरक्षण अधिनियम की धारा 6(1) सहित 14 मामले दर्ज है। सुब्रत राय के अलावा, स्वप्ना रॉय, अनिल कुमार पांडे, डीके श्रीवास्तव, रूमी दत्ता, करुणेश अवस्थी, राना जिया और अब्दुल दबीर के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी हुआ है। सुब्रत रॉय के खिलाफ चिटफंड सोसाइटी बनाकर पैसा हड़पने के 14 केस दर्ज हैं। वहीं कोर्ट से गैर जमानती वारंट भी जारी है। सहारा कंपनी ने लोगों से पैसा जमा करवाएं और फिर मैच्योरिटी होने पर पैसा नहीं दिया। गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में गुना की जिला अदालत ने सहारा चेयरमैन सुब्रत रॉय और उनकी पत्नी स्वप्ना रॉय के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। जाहिर है इस जमानती वारंट से सहारा प्रमुख की परेशानी बढ़नेवाली है।