बुलडोजर चुराकर चोरों ने एटीएम तोड़ा पर नहीं चुरा पाए 27 लाख

 27 Apr 2022  517

संवाददाता/in24 न्यूज़.
इनदिनों बुलडोजर काफी चर्चे में है. इसी का फायदा चोरों ने भी उठाने की कोशिश की मगर उसकी कोशिश नाकाम साबित हुई. महाराष्ट्र के सांगली जिले में चोरों ने पहले बुलडोजर चुराया और फिर उसी बुलडोजर से चोरों ने एटीएम मशीन को तोड़ डाला. हालांकि आरोपी एटीएम में रखा कैश ले जाने की कोशिश करने लगे. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. यह घटना सांगली जिले के मिराज तालुका की है. शनिवार रात करीब 12.15 बजे आगरा चौक पर लगे एक्सिस बैंक के ATM को चोर बुलडोजर की सहायता से उठा ले गए. जांच में सामने आया है कि चोरों ने पहले एक जेसीबी को पेट्रोल पंप से चुराया और फिर इसकी सहायता से ATM को तोड़ा. जानकारी के मुताबिक, वारदात के समय एटीएम मशीन में 27 लाख रुपए थे. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दीक्षित गेडाम ने घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए. चोरी की इस अजीबोगरीब हरकत को देख पुलिस के भी हैरान रह गई. एटीएम को उठाने के बाद आरोपियों ने उसे बुलडोजर से ही तीन हिस्सों में तोड़ा और लेकिन आवाज आने की वजह से चोर डर कर भाग गए. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने दो टीमें बनाकर चोरों की तलाश में जुट गई है.