खिचड़ी की वजह से हुए 32 बच्चे बीमार
14 Dec 2017
1353
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
खिचड़ी सेहत के लिए फायदेमंद साबित होती है लेकिन मुंबई के जोगेश्वरी में यह भोजन 32 बच्चों को बीमार कर गया । आपको बता दें कि एक स्कूल के मिड डे मील में खिचड़ी खाने की वजह से 32 बच्चे बीमार पड़ गए, जिसके बाद उन्हें नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल 25 बच्चों को प्राथमिक जांच के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है,
जबकि अन्य की जांच जारी है। ख़बरों के मुताबिक़ घटना बाल विकास विद्यालय की है, यह विद्यालय अंग्रेजी और मराठी माध्यम से संचालित होता है। घटना की खबर मिलते ही प्रशासन और एफडीए के अधिकारी मौके पर पहुंचे और इस मसले की तहकीकात शुरू की। खाने के नमूने को मेघवाड़ी पुलिस ने जब्त कर प्रयोगशाला भेज दिया है।
इस मामले में अब तक किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ नहीं हुआ है । खबरों के मुताबिक़ कांजुरमार्ग स्थित एक गैर सरकारी संघटन इस स्कुल में खिचड़ी की सप्लाई करती है। इस मसले पर मेघवाड़ी डिवीज़न के एसीपी मिलिंद खेतले ने कहा, कि इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन हरकत में
आ गई और खाने के सैंपल को प्रयोगशाला भेज दिया गया है साथ ही बीमार बच्चों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया है जिसमे से 25 बच्चो को अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है और अन्य का इलाज जारी है जिनकी हालत फिलहाल सामान्य बताए जा रही है।