चलती ट्रेन के टॉयलेट में मिली महिला की लाश

 09 May 2022  356

संवाददाता/in24 न्यूज़.
एक चौंकाने वाली खबर महाराष्ट्र से आई है। पालघर में चलती ट्रेन के टॉयलेट में एक महिला की लाश मिलने का मामला सामने आया है. पुलिस ने महिला का शव ट्रेन के टॉयलेट से बरामद किया है. उसके गले पर फंदा भी मिला है. पुलिस इसे आत्महत्या का संदिग्ध केस मानकर चल रही है. पुलिस के मुताबिक बिहार की रहने वाली 20 वर्षीय आरती कुमारी पाल मुंबई के बांद्रा टर्मिनस से रविवार को स्वराज एक्सप्रेस में सवार हुई. ट्रेन जम्मू तवी की तरफ जा रही थी और महिला बोगी नंबर 4 में सवार थी. कुछ देर बाद ही महिला टॉयलेट चली गई. जब काफी देर तक वह अपनी सीट पर नहीं लौटी तो लोगों को शक हुआ. उन्होंने टॉयलेट का दरवाजा खटखटाना शुरू किया. लेकिन काफी समय बीतने के बाद भी महिला ने दरवाजा नहीं खोला. लंबे समय तक दरवाजा न खुलने के बाद लोगों ने टीसी को बुलाकर सारी बात बताई. टीसी ने भी दरवाजा खुलवाने की काफी कोशिश की, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. लंबी जद्दोजहद के बाद भी गेट न खुलने पर दोपहर करीब 1.10 बजे ट्रेन को पालघर के दहानू रोड रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया. पुलिस की मदद से दरवाजा खोला गया तो महिला का शव फर्श पर पड़ा मिला. उसके गले में कपड़े का फंदा बंधा हुआ था. पुलिस ने आधार कार्ड के जरिए महिला की पहचान की. जांच पड़ताल के बाद महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए पालघर के डहाणू के कॉटेज अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह साफ हो जाएगी. पुलिस ने इस मामले में दुर्घटना के दौरान मौत का मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महिला के ट्रेन में चढ़ने के दौरान उसके साथ एक बच्चा और एक शख्स भी था, लेकिन शव मिलने से पहले ही दोनों लापता हो गए. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला के साथ ट्रेन में चढ़ने वाला शख्स और बच्चा कौन था और महिला की मौत से कुछ देर पहले वे अचानक गायब कैसे हो गए. आगे की कार्रवाई शुरू है.