दाऊद इब्राहिम से जुड़े लोगों के 29 ठिकानों पर एनआईए की रेड, नवाब मालिक के करीबी समेत 4 लोगों को हिरासत में लिया
09 May 2022
599
in24news/संवाददाता
9 मई यानी सोमवार सुबह से ही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ( एनआईए ) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गैंग से जुड़े हुए लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की. एनआईए ने मुंबई और ठाणे के 29 ठिकानों पर छापेमारी की प्रक्रिया को अंजाम दिया है. छापेमारी के दौरान माहिम और हाजी अली दरगाह के ट्रस्टी सुहेल खंडवानी, समीर हिंगोरा, शकील कुरैशी और सलीम फ्रूट को एनआईए ने अपनी हिरासत में लिया है. एनआईए ने बांद्रा में समीर हिंगोरा और माहिम में सुहेल खांडवानी के घर पर भी तलाशी ली और इसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया। बता दें कि एनआईए ने दाऊद से जुड़े लोगों के मुंबई के भेंडी बाजार, माहिम, ग्रांट रोड, सांताक्रूज़ और बोरीवली के अलावा ठाणे के मुंब्रा समेत 29 ठिकानों पर छापेमारी की है. एनआईए ने दाऊद शॉर्प शूटर और हवाला का काम संभालने वाले सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई की है. इसके अलावा एनआईए ने 1993 के मुंबई ब्लास्ट दो आरोपियों और एक बिल्डर के घर पर भी छापा डाला है. मुंबई ब्लास्ट के आरोपी कयूम नाम के शख्स के माहिम स्थित घर पर छापेमारी की गई है. ग्रांट रोड से सलीम फ्रूट नाम के शख्स के को हिरासत में लिया गया है. सलीम का नाम महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक की गिरफ्तारी के वक्त ईडी की पूछताछ के दौरान सामने आया था. माहिम के बाबा फालूदा के मालिक असलम सरोदिया के घर पर भी एनआईए ने छापेमारी की है. बता दें कि ईडी ने फ़रवरी महीने में दाऊद से संबंधित ड्रग्स और हवाला का एक मामला दर्ज किया था जिसको लेकर अब छापेमारी की गई है.