राजस्थान के भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद जमकर हुआ बवाल, प्रशासन ने रोकी इंटरनेट सेवा
11 May 2022
562
in24news/ संवाददाता
राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में पांच दिन बाद एक बार फिर तनाव की स्थित बनी हुई है. दरअसल मंगलवार की देर रात आदर्श तापड़िया नाम के 22 साल के युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद इलाके में स्थित खराब हो गई. वहीं बीजेपी और कई हिंदू संगठनों ने आज, यानी शहर को बंद करा दिया। तनाव को देखते हुए प्रशासन ने एक बार फिर इंटरनेट बंद कर दिया है और सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। हिंदू संगठन एक चौराहे पर एकत्रित होकर बैठे हुए हैं। हालांकि मामले में तीन नाबालिगों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन हिंदू संगठनों का कहना है कि, नाबालिगों की आड़ में किसी और ने साजिश के तहत युवक को मौत के घाट उतारा है। जानकारी के मुताबिक 22 साल का आदर्श तापड़िया स्कूटी पर से कहीं जा रहा था तभी शास्त्री नगर के पास कुछ लोगों ने उसे रोक लिया और उसके सीने में चाकू मार दिया। सूचना मिलने के बाद शहर के महात्मा गांधी अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। परिवार ने शव लेने से मना कर दिया और माहौल गरमा गया। मृतक के परिजन 50 लाख रुपए मुआवजे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. युवक की हत्या के बाद जमकर राजनीती भी शुरू हो गई है.