पुणे लाल महल कांड में वैष्णवी पाटिल समेत तीन के खिलाफ अपराध दर्ज
21 May 2022
464
संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र के पुणे के लाल महल में एक माह पूर्व लाल महल रोपण मामले में नृत्य कर रही वैष्णवी पाटिल समेत तीन लोगों के खिलाफ फरसखाना थाना पुणे में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसे पुणे के लाल महल में मानसी पाटिल, कुलदीप बापट और केदार अवसारे ने शूट किया था. वीडियो (लाल महल लावणी रीलों) को बाद में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया। इसके बाद हर तरफ आलोचना होने लगी और आज पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. बता दें कि पुणे में लाल महल जहां गर्मी की छुट्टियों के दौरान पुणे नगर निगम द्वारा बंद किया जा रहा है, वहीं जिजाऊ-शिवराय के लाल महल में रील बनाने के मूड में लड़कियों को फिल्म के तमाशा गीत पर नृत्य किया जा रहा है. जिजाऊ के सामने जिस प्रकार का नृत्य होता है वह लाल महल की मानहानि करता है. मानसी पाटिल, कुलदीप बापट और केदार अवसारे ने इस गाने को लाल महल में शूट किया है. संभाजी ब्रिगेड ने कहा था कि उसके खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया जाए. इसी के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस बीच मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने भी इस संबंध में प्रतिक्रिया दी कि पुणे में शिवाजी महाराज का लाल महल वास्तु नृत्य गीतों की शूटिंग के लिए जगह नहीं है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले को लेकर सियासत में भी उठापटक हो सकती है.