पंजाब में 208 करोड़ के ड्रग्स बरामद

 28 Jun 2022  354

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पंजाब में भारी मात्रा में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए हैं। इन नशीले पदार्थों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 208 करोड़ रुपए है। एसटीएफ लुधियाना रेंज के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह की अगुवाई में पुलिस द्वारा काबू किए गए कथित दोषियों में हरप्रीत सिंह उर्फ बाबी पुत्र हरबंस सिंह वासी सुनेत एवं अर्जुन निवासी अंबेदकर नगर में शामिल हैं।इनका सरगना विशाल उर्फ विनय निवासी लेबर कालोनी अभी फरार है। फिलहाल पुलिस इस बारे में जल्द ही विवरणात्मक प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा होगा कि इस खेप को कहां से लाया गया था और कहां लेकर जाना था। बता दें कि पंजाब के युवाओं में नशे की भारी लत के कारण पंजाब को नशामुक्त करने का अभियान छेड़ा गया था।