ट्रेन में सीट देने के नाम पर महिला वकील से छेड़खानी करनेवाला टीटीई बर्खास्त

 09 Jul 2022  343

संवाददाता/in24 न्यूज़. 

एक महिला वकील को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (Kashi Vishwanath Express) से दिल्ली जाना था, लेकिन उसका रिजर्वेशन नहीं था। टीटीई रवि राणा से बात करने पर उसने उन्हें सीट देने का आश्वासन देते हुए कोच में आने को कहा और कोच में चढ़ते ही उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। ट्रेन में सीट दिलाने के बहाने महिला वकील को कोच में बुलाकर छेड़खानी करने के मामले में रेलवे ने आरोपी टीटीई रवि मीणा को बर्खास्त कर दिया है। यह घटना तीन जून को रात साढ़े 12 बजे बरेली जंक्शन पर हुई थी। महिला वकील को काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस से दिल्ली जाना था, लेकिन उसका रिजर्वेशन नहीं था। टीटीई रवि राणा से बात करने पर उसने उन्हें सीट देने का आश्वासन देते हुए कोच में आने को कहा और कोच में चढ़ते ही उनके साथ छेड़खानी शुरू कर दी। महिला वकील इस पर शोर मचाते हुए ट्रेन से उतर गईं। पहले उन्होंने स्टेशन मास्टर के पास जाकर शिकायत पुस्तिका में टीटीई के खिलाफ शिकायत दर्ज की, उसके बाद थाना जीआरपी जाकर तहरीर दी। आरोपी टीटीई रवि राणा भी इस बीच थाने पहुंच गया। उसने पैरों पर गिरकर माफी मांगी तो महिला वकील ने उससे माफीनामा लिखवाकर थाने में समझौतानामा दे दिया। इसके बाद थाने में तो एफआईआर दर्ज नहीं हुई लेकिन रेलवे ने शिकायत पुस्तिका में दर्ज शिकायत की जांच के बाद शुक्रवार को टीटीई को बर्खास्त कर दिया। बता दें कि सही ढंग से शिकायत करने पर कानून आरोपी के खिलाफ अवश्य करवाई करता है।