दुर्घटना में मौत से पहले महिला ने सड़क पर बच्ची को दिया जन्म

 21 Jul 2022  368

संवाददाता/in24 न्यूज़.
किसी बच्चे को जन्म देने से पहले मां उसकी हर तरह से रक्षा करती है, मगर यूपी के फिरोजाबाद जिले के नारखी क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, इस दौरान गर्भवती महिला को चोट लगने से नवजात बच्ची पेट से निकलकर बाहर आ गई. मौत से चंद लम्हे पहले महिला ने सड़क पर ही एक बच्ची को जन्म दिया. बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मुकेश चंद्र मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि आगरा जिले का धनौला निवासी रामू अपनी आठ माह की गर्भवती पत्नी कामिनी के साथ मोटरसाइकिल से फिरोजाबाद के नारखी थाना क्षेत्र स्थित वजीरपुर कोटला में अपनी ससुराल जा रहा था. उन्होंने बताया कि रास्ते में बरतरा गांव के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने मुकेश की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे कामिनी सड़क पर गिर पड़ी और उसने सड़क पर एक बच्ची को जन्म दे दिया.टक्कर के बाद ट्रक कुछ क्षण के लिए रुका लेकिन फिर ट्रक चालक ने वाहन तेजी से भगाने का प्रयास किया, जिससे ट्रक का पिछला पहिया महिला के सिर पर चढ़ता हुआ निकल गया. इस घटना में महिला की मौत हो गई, जबकि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है. महज चंद लम्हों में जीवन और मौत की इस घटना ने लोगों को हैरान कर दिया. मिश्रा ने बताया कि घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी. शाम को शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. आगे की करवाई में पुलिस जुटी हुई है.