पिता ने मोबाइल गेम खेलने पर डांटा तो बेटे ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
27 Jul 2022
421
संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज हर कोई मोबाइल फोन का इस्तेमाल करता है, मगर कभी-कभी इसी मोबाइल फोन के कारण कई लोगों की ज़िंदगी तक खतरे में पद जाती है। अब एक ऐसा ही मामला यूपी से सामने आया है जहां एक ने आत्महत्या कर ली। प्रयागराज में पिता की डांट से नाराज होकर नौवीं कक्षा में पढ़ रहे छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि पिता ने उसे मोबाइल पर गेम खेलने पर डांटा था। देर रात जब पिता ने डांटा तो छात्र नाराज होकर कमरे में चला गया और पंखे से फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब घर वालों ने दरवाजा खटखटाया तो दरवाजा नहीं खुला। फिर जब खिड़की से झांक कर देखा तो उनके होश उड़ गए। छात्र की लाश पंखे से लटकी हुई थी। तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। छात्र के पिता रघुनाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि वह रेलवे में काम करते हैं। परिवार के साथ वह कर्नलगंज इलाके में रहते हैं। उनके दो बेटों हैं, जिनमें से छोटा बेटा सच्चिदानंग बीएचएस स्कूल में कक्षा नौवीं का छात्र था। वह पढ़ाई की तरफ ध्यान ना देकर मोबाइल में वीडियो गेम खेलता रहता था। मंगलवार रात को डिनर के दौरान भी वह मोबाइल पर गेम खेल रहा था, जिस पर उन्होंने उसे डांट दिया। डांट से नाराज होकर सच्चिदानंद ने बिना खाना खाए कमरे में चला गया और अंदर से कुंडी लगा ली। घर वालों ने सोचा कि सुबह तक सब सही हो जाएगा, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि सच्चिदानंद इतनी सी बात के लिए जान दे देगा। सुबह बेटे की लाश देखने के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पिता बार-बार यही कह रहे हैं कि काश उन्होंने बेटे को डांटा ना होता! बता दें कि मोबाइल गेम की वजह से आये दिन बच्चों को अपने अभिभावकों से डांट-फटकार मिलती रहती है।