रायगढ़ तट पर संदिग्ध नाव मिली तीन एके-47 राइफल और गोलियां

 18 Aug 2022  422

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज महाराष्ट्र के रायगढ़ तट से तीन एके-47 राइफल और गोलियों के साथ एक संदिग्ध नाव मिली। कुछ स्थानीय लोगों ने मुंबई से 190 किलोमीटर से अधिक दूर स्थित श्रीवर्धन क्षेत्र में नाव को देखा, जिसमें चालक दल का कोई सदस्य नहीं था, और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अशोक दुधे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और नाव की तलाशी ली। अधिकारियों ने बताया कि नाव से तीन एके-47 राइफल और कुछ गोलियां मिली हैं और पुलिस आगे की जांच कर रही है। "हरिहरेश्वर बीच पर एक अज्ञात नाव मिली और रायगढ़ जिले के भारदखोल में एक लाइफबोट मिली। दोनों पर कोई मौजूद नहीं है। तटरक्षक बल और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड को इसकी सूचना दे दी गई है। रायगढ़ पुलिस के मुताबिक  आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक इस नाव के चालक दल के सदस्यों को इस साल जून में ओमान तट के पास बचा लिया गया था। पुलिस ने कहा कि नाव तैरते हुए रायगढ़ तट पर आई थी। इस बीच, महाराष्ट्र एटीएस की एक टीम रायगढ़ चली गई है, जहां हरिहरेश्वर बीच पर हथियारों के साथ संदिग्ध नाव मिली थी, हरिहरेश्वर बीच के पास एक संदिग्ध नाव मिलने के बाद रायगढ़ जिले और आसपास के इलाकों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस की जांच चल रही है। बता दें कि अब इसपर सियासत भी शुरू हो गई है.