पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया पुलिस सब-इंस्पेक्टर

 06 Sep 2022  392

संवाददाता/in24 न्यूज़.
पांच हजार की रिश्वत लेना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया। महाराष्ट्र के लातूर (Latur) जिले में सोमवार को पुलिस सब-इंस्पेक्टर को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।भ्रष्टाचार निरोधक पुलिस उपाधीक्षक पंडित रेजितवाड़ ने कहा कि रेणुका बालाजी जाधव (31) को दिन के दौरान रेनापुर के एक बस स्टैंड पर रिश्वत की रकम लेते हुए पकड़ा गया। पुलिस महिला ने कथित तौर पर एक मामले की जांच के लिए शिकायतकर्ता से 7,000 रुपए की रिश्वत मांगी थी और उसके पक्ष में अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया था।बातचीत के बाद, आरोपी ने पांच हजार रुपए के लिए समझौता किया और पैसे स्वीकार करते हुए पकड़ा गया, उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में जाहिर है पुलिसकर्मी की मुसीबत बढ़नेवाली है।