गुजरात में चार सौ घरों की छत, खिड़कियां और दरवाजे की हुई चोरी

 08 Sep 2022  503

संवाददाता/in24 न्यूज़.
चोरी का एक अनोखा मामला गुजरात (Gujarat) से सामने आया है। चोरों ने खिड़की दरवाजे और छत चुरा लिए। गौरतलब है कि 2001 के भयंकर भूकंप के बाद महाराष्ट्र सरकार ने भचाऊ तहसील के वोंध गांव में 40 करोड़ रुपए की लागत से सरदार पटेल नाम की एक कॉलोनी तैयार की। इस कॉलोनी में 800 घर बनाए गए। भूकंप में जो लोग अपना घर खो बैठे थे उन्हें ये घर दान कर दिए गए। वहीं यहां रहने वाले ज्यादातर लोग रोजगार की तलाश में घर छोड़कर दूसरे स्थानों पर चले गए। अब यहां पर 400 घर लंबे समय से खाली थे, जो खंडहर होने लगे थे। घरों को खाली देख चोरों ने 400 घरों की छत, खिड़कियां और दरवाजे चुरा लिए। चोरों ने घरों को भी काफी नुकसान पहुंचाया। चोरी की इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है, क्योंकि पूरी कॉलोनी से पुराने पंचायत घर समेत 400 घरों की छत, खिड़कियां और दरवाजे गायब हो गए। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस खबर को जो भी सुन रहा है वह हैरान हो रहा है!