सांगली में भीड़ ने की चार साधुओं की पिटाई, छह गिरफ्तार

 14 Sep 2022  374

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बच्चा चोर होने के संदेह में महाराष्ट्र के सांगली (Sangli) जिले में भीड़ द्वारा चार साधुओं की कथित रूप से पिटाई किए जाने के एक दिन बाद पुलिस ने इसका स्वत: संज्ञान लिया और 18 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मंगलवार को सांगली की जठ तहसील के लवंगा गांव के पास हुई घटना के सिलसिले में छह लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारी ने कहा कि साधुओं (धार्मिक तपस्वियों) ने शिकायत दर्ज नहीं की और पुलिस की मौजूदगी में भ्रम दूर होने के बाद कि वे उत्तर प्रदेश में एक 'अखाड़े' के सदस्य थे, वहां से चले गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ लोगों द्वारा साधुओं को लाठियों से पीटते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। उमाडी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज पवार ने कहा, "साधुओं ने कोई शिकायत दर्ज नहीं की। लेकिन हमने स्वत: संज्ञान लिया और 18 से 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिनमें से छह लोगों की पहचान की गई और उन्हें हिरासत में लिया गया।" उन्होंने कहा कि चारों साधु एक वाहन से सोलापुर जिले के पंढरपुर जा रहे थे। बता दें कि अब इस पूरे मामले को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है।