वेरी गुड मॉर्निंग की बजाय गुड मॉर्निंग बोला तो निर्दयी शिक्षक ने की छात्रों की बेरहमी से पिटाई
25 Sep 2022
352
संवाददाता/in24news
महाराष्ट्र के बीड़ जिले से एक शिक्षक का अमानवीय चेहरा सामने आया है. वेरी गुड मॉर्निंग की बजाय गुड मॉर्निंग बोलने पर 40 छात्रों की एक शिक्षक ने बेरहमी से पिटाई की. खबर के मुताबिक बीड़ जिले के परली में स्थित प्राथमिक शाला में एक शिक्षक ने छात्रों को यह निर्देश दिए थे कि जब भी कोई टीचर क्लास रूम के अंदर आएगा तो सभी छात्र वेरी गुड मॉर्निंग कहेंगे. आरोपी शिक्षक का नाम बालाजी लक्ष्मण फड बताया जा रहा है, जिसने सभी छात्रों को यह निर्देश दिए थे. घटना वाले दिन आरोपी शिक्षक पढ़ाने के लिए जैसे ही क्लास रूम में दाखिल हुआ तो कक्षा में मौजूद सभी 40 छात्रों ने एक सुर में वेरी गुड मॉर्निंग की बजाय गुड मॉर्निंग कह कर स्वागत किया. बस इतनी सी बात पर आरोपी शिक्षक बालाजी इतना आग बबूला हो गया कि उसने लोहे की छड़ी से सभी छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी. शिक्षक की पिटाई से कई छात्रों को चोटें आई हैं. वहीं एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे इलाज के लिए अंबाजोगाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित छात्रों ने कथित शिक्षा की काली करतूत की जानकारी स्कूल संचालक भीमराव सातभाई को दी. छात्रों से शिकायत मिलने के बाद स्कूल संचालक ने कथित आरोपी टीचर बालाजी को अपने केबिन में बुलाकर घटना को लेकर पूछताछ की, तो वह भड़क उठा और उन्हें अपशब्द कहते हुए धक्का-मुक्की करने लगा. जिसके बाद संचालक ने परली शहर पुलिस स्टेशन में आरोपी शिक्षक बालाजी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है. स्कूल संचालक का कहना है कि इससे पहले भी कथित शिक्षक ने अपने सह शिक्षा कर्मियों से दुर्व्यवहार किया था. जिसके के आरोप में स्कूल से निलंबित हो चुका था. लेकिन अदालत के आदेश के बाद उसे एक बार फिर बहाल कर दिया गया. आरोपी शिक्षक ने स्कूल जॉइन करने के बाद एक बार फिर 40 विद्यार्थियों की बेरहमी से पिटाई कर दी. स्कूल प्रबंधन की यदि माने तो कथित आरोपी बालाजी फड़ आदतन दुर्व्यवहारी है.