मुंबई में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली महिला नटवरलाल
27 Sep 2022
467
संवाददाता/in24 न्यूज़/मुंबई
महाराष्ट्र के कई हिस्सों में ठगी की वारदात को अंजाम देने वाली एक महिला को मुंबई के मलाड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक कथित तौर पर इसने कई लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की है. दरअसल मुंबई की मलाड पुलिस को कथित महिला ठग की कई महीनों से तलाश थी, लेकिन दिमाग से शातिर कथित महिला पुलिस को लगातार चकमा दे रही थी. गिरफ्तार की गई इस महिला का नाम निशा है, जिसकी उम्र 34 साल के आसपास है. इस पर आरोप है कि उसने साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान कई डॉक्टरों को नॉन सर्जिकल दस्ताने यू.एस.ए से आयात करने का वादा करके ना सिर्फ उन्हें अपने झांसे में लिया, बल्कि 72 लाख रुपए की उनके साथ ठगी की. पुलिस के मुताबिक पीड़ितों में से एक व्यवसाई है, जिसे निशा ने कम कीमत के दस्ताने देने के लिए एक सौदे की पेशकश की. यही नहीं निशा ने दस्तानों को यूएसए से आयात करने की बात कह कर उससे लाखों रुपए ले लिए. शिकायतकर्ता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह किसी काम से बाहर था, लेकिन उसे पैसों की जरूरत थी और पैसा कमाने के चक्कर में उसने निशा द्वारा दिए गए बिजनेस प्रपोजल में निवेश किया. शिकायतकर्ता का कहना है कि वह अपने एक कॉमन फ्रेंड के जरिए निशा से मिला था. निशा ने उनसे वादा किया था कि जो दस्ताने वह यूएसए से आयात करने जा रही है, वो कार्गो में फंसे है. और उससे संबंधित एयर कार्गो शिप की रसीद भी निशा ने उन्हें दिखाई थी, लेकिन पुलिस की जांच के दौरान यह पता चला कि निशा द्वारा दिखाए गए सभी बिल फर्जी थे. इसके अलावा निशा ने कुछ लोगों को कई दस्तावेज भी दिखाएं, जिसमें उसने यह वादा किया था कि मुंबई के कार्गो में उनका सामान आ चुका है, लेकिन सीमा शुल्क की प्रक्रिया में फंसा हुआ है. इसी बीच निशा ने उन्हें अलग-अलग कारण बताकर उनसे पैसे ऐंठती रही, लेकिन जब 5 महीने का अंतराल बीत गया और उसके बाद भी पैसे निवेश करने वालों को उनका सामान नहीं मिला, तो उन्होंने अपने आप को ठगा महसूस किया और उसकी शिकायत उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए, निशा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उसकी तलाश शुरू की, लेकिन दिमाग से शातिर निशा पुलिस की आंखों में धूल झोंकती रही और पुलिस को चकमा देती रही. आखिरकार मुखबिर द्वारा मिली महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर एक दिन पुलिस ने निशा को उसके आवास से ही धर दबोचा. फिलहाल पुलिस उसके दो साथियों की तलाश कर रही है, जिन्होंने निशा के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे और फर्जीवाड़े के इस गोरखधंधे में निशा की उन्होंने मदद की थी. मलाड पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर रवि अडाने के मुताबिक निशा के खिलाफ मुंबई के कई पुलिस थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं, जहां उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इस तरह की ठगी निशा ने चेंबूर और तिलक नगर जैसे इलाके में भी की है, ऐसा कहना मलाड पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर रवि अडाने का है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि निशा नाम की इस महिला ने यदि उनके साथ भी ठगी की है तो वे मलाड पुलिस स्टेशन पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि समय रहते निशा नाम की इस कथित महिला नटवरलाल को जल्द से जल्द सजा मिल सके.