मुंबई के अलंकार शॉपिंग सेंटर लूटने की योजना नाकाम
28 Sep 2022
499
संवाददाता/in24न्यूज़/मुंबई
आर्थिक राजधानी मुंबई के मलाड पूर्व स्थित दिंडोशी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले अलंकार शॉपिंग सेंटर में आधी रात को लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे तीन आरोपियों को पुलिस ने धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. वहीं दूसरी ओर तथाकथित लुटेरों के आतंक से पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. दिंडोशी पुलिस स्टेशन से जो जानकारी इन ट्वेंटी फोर न्यूज़ के पास आई है उसके मुताबिक, गिरफ्तार किए गए कथित तीनों शातिर लुटेरे रात के अंधेरे में चोरी की एक ऑटो रिक्शा में बैठकर नागरी निवारा इलाके में पहुंचे थे. जहां पर स्थित अलंकार शॉपिंग सेंटर को लूटने की उनकी योजना थी, लेकिन वे अपने नापाक मंसूबों में कामयाब हो पाते कि कुछ लोगों ने उससे पहले ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दे दी. दिंडोशी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जीवन खरात के मार्गदर्शन में एपीआई चंद्रकांत घारगे और उनकी टीम मौके पर पहुंची और अलंकार शॉपिंग सेंटर के बाहर जाल बिछाया. थोड़ी ही देर में कथित लुटेरे अलंकार शॉपिंग सेंटर से लूट का सामान लेकर जैसे ही बाहर निकले कि उसी दौरान पुलिस ने उन्हें चारों तरफ से घेर लिया. इससे पहले कि कथित लुटेरे पुलिस के चंगुल से भागने में कामयाब हो पाते, पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें धर दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी का एक ऑटो रिक्शा जब्त किया है. इसके अलावा कुछ धारदार हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि कथित लुटेरे पुलिस को देखते ही मौके से भागने लगे, जिसके बाद दिंडोशी पुलिस की टीम ने उनका अंधेरी तक पीछा किया, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी संभव हो पाई. दिंडोशी पुलिस स्टेशन की टीम ने जांच के दौरान यह पाया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और उनके खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में चोरी, लूट, घर फोड़ी, एक्सटॉर्शन और ड्रग्स से संबंधित 4 दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी दिंडोशी पुलिस के साथ-साथ मुंबई पुलिस के लिए भी एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के नाम है अफजल असलम खान, उम्र-23 साल, आरिफ शफी अहमद अंसारी, उम्र - 29 साल, विग्नेश वेंकटेश देवेंद्र, उम्र -19 साल. इनके बारे में बताया जाता है कि यह गोरेगांव पूर्व के अंतर्गत आने वाले संतोष नगर के निवासी हैं. मुंबई पुलिस के जोन-12 डीसीपी सोमनाथ घारगे के मुताबिक, सभी आरोपी पुलिस रिमांड पर है, जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस का दावा है कि कथित आरोपियों से कई और भी गुनाह से संबंधित खुलासे हो सकते हैं. फिलहाल मामले की जांच जारी है.