हफ्ता उगाही करते रंगे हाथ पकड़े गए फर्जी पत्रकार
30 Sep 2022
544
संवाददाता/in24न्यूज़/भायंदर
मुंबई से सटे भायंदर पश्चिम इलाके में फर्जी पत्रकारों की बाढ़ सी आ गयी है, जहां एक प्लास्टिक व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को एक्सटॉर्शन मामले में गिरफ्तार किया है. भायंदर पुलिस से जो जानकारी in24 न्यूज़ के पास आयी है उसके मुताबिक, कथित आरोपी खुद को पत्रकार बताते हुए प्लास्टिक व्यापारी की दुकान में घुस गए और उसे गैरकानूनी तरीके से प्रतिबंधित प्लास्टिक बेचने का आरोप लगाते हुए उससे रुपयों की मांग करने लगे. कथित आरोपियों ने प्लास्टिक व्यापारी से 25 हजार रुपयों की मांग की. इसी बीच चारों आरोपियों में शामिल महिला ने प्लास्टिक व्यापारी पर दबाव बनाने के लिए 112 नंबर डायल कर पुलिस बुलाने की धमकी दी, जबकि पीड़ित प्लास्टिक व्यापारी उनसे बार-बार कह रहा था कि उसने ऐसा कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है. इसी बीच आरोपी महिला ने उसे हड़काने के लिए 112 नंबर डायल कर दिया. 112 नंबर पर शिकायत मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब व्यापारी से पूछताछ की तो सारी सच्चाई सामने आ गयी और कथित आरोपियों की वसूली बाजी का पर्दाफाश हो गया. जिसके बाद भायंदर पुलिस स्टेशन की टीम ने जाल बिछाया और पीड़ित प्लास्टिक व्यापारी से साढ़े चार हजार रुपये की हफ्ता उगाही करते चारो आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक नवकार ट्रेडिंग कंपनी में प्रतिबंधित प्लास्टिक बेची जाने की खबर कथित आरोपियों को लगी थी और वो पुलिस और मनपा प्रशासन से बिना संपर्क किये वे सीधे नवकार ट्रेडिंग में छापेमारी करने पहुंच गए और नवकार ट्रेडिंग कंपनी के मालिक को मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे. यही नहीं नवकार ट्रेडिंग कंपनी में बिना किसी अनुमति के सभी चारों आरोपी तलाशी भी लेने लगे. भायंदर पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में धीरज दुबे हफ्ता वसूली की इस वारदात का मुख्य मास्टर माइंड बताया जा रहा है, जो एक बंद हो चुके साप्ताहिक अखबार का संपादक है. अखबार बंद है, लेकिन अखबार के नाम पर इसकी वसूली जारी है. इसके अलावा आरोपियों में एक महिला समेत एक ऑटो चालक और एक टेम्पो चालक भी शामिल हैं. मुख्य आरोपी धीरज दुबे के बारे में जो जानकारी भायंदर पुलिस से सामने आयी है उसके मुताबिक, धीरज दुबे के खिलाफ अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में हफ्ता उगाही, मारपीट, ड्रग्स और पॉक्सो एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज है. सभी गिरफ्तार आरोपियों के नाम हैं - धीरज दुबे, कविता यादव, अशोक मिश्रा और केसर भान सिंह. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस कस्टडी में है मामले की जांच जारी है.