मोबाइल ऐप से लोन लेने वालों सावधान !
01 Oct 2022
446
ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/पुणे
देश में इन दिनों गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे-ऐसे मोबाइल ऐप आ गए हैं, जिनसे लोगों को खतरा होने लगा है. महाराष्ट्र की पुणे(Pune) पुलिस ने एक ऐसे अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मोबाइल ऐप के जरिए लोगों को मामूली लोन देकर उसके बदले में उनसे कई गुना पैसे वसूला करते थे. पुणे पुलिस के मुताबिक इस अंतरराष्ट्रीय गिरोह के सदस्य इतने शातिर हैं कि अब तक उन्होंने कई लोगों को न सिर्फ अपना शिकार बनाया, बल्कि मामूली लोन देकर उनसे बड़ी रकम की वसूली की. कथित गिरोह के 18 सदस्यों को पुणे पुलिस ने कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया और उनके पास से लगभग एक लाख से भी अधिक लोगों के कांटेक्ट डिटेल बरामद किए हैं. यानी कि, यह लोग एक लाख से ज्यादा लोगों को अब तक अपना शिकार बना चुके हैं. महाराष्ट्र की पुणे पुलिस ने सभी लोगों से अपील की है कि यदि मोबाइल ऐप के जरिए उन्होंने लोन लिया है और उसकी वसूली के एवज में उन्हें धमकियां दी जा रही हैं तो वह तत्काल पुलिस स्टेशन पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज कराएं. पुलिस के मुताबिक पैसे ना देने पर कथित आरोपी लोगों की फोटो मॉर्फ (Edit) करके उसे अश्लील बना देते थे. और उसके बाद पीड़ित को ब्लैकमेल करके उनसे पैसों की उगाही करते थे. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस कस्टडी में है और मामले की जांच में जुटी है पुणे पुलिस.