सेना का चीता हेलिकॉप्टर क्रैश, एक पायलट की मौत

 05 Oct 2022  422
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
देशभर में जहां दशहरा और विजयदशमी की तैयारियों के बीच एक बुरी खबर सामने आई है। आज अरुणाचल प्रदेश में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। वहीं इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। भारतीय सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10 बजे नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस घटना में दोनों ही पायलट बुरी तरह घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में पायलट कर्नल सौरभ यादव की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं, दल के अन्य सदस्यों का इलाज जारी है। अधिकारियों के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्य में हुए इस हादसे की वजह का अब तक पता नहीं लग सका है। फिलहाल, जांच जारी है।दिसंबर 2021 में तत्कालीन चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत का भी हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था। उस दौरान वह भारतीय वायुसेना के सुलूर स्टेशन से कुनूर के वेलिंगटन स्थित सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। यात्रा के दौरान उनका मी -17वी5 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। घटना में उनकी पत्नी और 9 अन्य लोगों की मौत हो गई थी।