मुंबई और गुजरात से 120 करोड़ रुपये कीमत की एमडी ड्रग्स बरामद

 07 Oct 2022  439

संवाददाता/ in24 न्यूज़। 

मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एनसीबी की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई और गुजरात के जामनगर में एक गोदाम से करीब 120 करोड़ रुपए कीमत की 60 किलो एमडी ड्रग्स जब्त की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिनमे से एक पायलट समेत दो लोग एयर इंडिया के हैं, पूर्व पायलट का नाम सोहेल गफ्फार है। सोहेल ने कुछ साल पहले ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए नौकरी छोड़ दी थी। जांच एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि इसी ड्रग कार्टेल ने बाजार में करीब 225 किलो मेफेड्रोन ड्रग बेची है। इसमें से 60 किलो ड्रग्स जब्त की गई। इतना ही नहीं गुजरात ड्रग मामले से जुड़ा है मुंबई ड्रग्स मामला पुलिस के मुताबिक, ये किसी बड़े नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। इसी हफ्ते गुजरात के जामनगर में ड्रग्स तस्करी में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जामनगर में नौसेना की खुफिया जानकारी के बाद मुंबई ड्रग का भंडाफोड़ हुआ था। अब उसी मामले का कनेक्शन भी इस मामले से जुड़ा बताया जा रहा है। इस साल की शुरुआत में गुजरात में कई ठिकानों से ड्रग्स जब्त की गई थी। अगस्त में वडोदरा में 200 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त का गई थी। अप्रैल में कांडला पोर्ट से 260 किलो ड्रग्स जब्त किया गया था। इसी तरह पिछले सितंबर में मुंबई पोर्ट से 21 हजार करोड़ रुपए की सबसे ज्यादा नशीली ड्रग्स जब्त की गई थी।देश के दो बड़े एयरपोर्ट पर गुरुवार को 100 करोड़ रुपए से अधिक के अवैध माल की जब्ती हुई थी। इनमें दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कस्टम विभाग ने दुबई से आए तस्कर के पास से 7 घड़ियां बरामद कीं थीं। इनकी कीमत 28 करोड़ थी। इनमें से एक घड़ी जैकब एंड कंपनी की थी। इसमें हीरे जड़े हुए थे। इसकी कीमत 27 करोड़ थी। उधर, मुंबई एयरपोर्ट पर 16 किलो हेरोइन जब्त की गई थी। इसकी कीमत करीब 80 करोड़ रुपए बताई जा रही थी।