गढ़चिरौली पुलिस ने जब्त किए जंगल से विस्फोटक और हथियार

 12 Oct 2022  422

संवाददाता/in24 न्यूज़ 

महाराष्ट्र की गढ़चिरौली पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने नक्सलियों द्वारा जंगल में बड़े पैमाने पर छिपाए गए विस्फोटक और हथियार बरामद किए है.दरअसल पुलिस को खुफिया एजेंसियों से  गुप्त सूचना मिली थी कि गढ़चिरौली जिले के कुरखेड़ा तहसील के जंगलों में नक्सलियों द्वारा बड़ी मात्रा में गोला-बारूद, हथियार और विस्फोटक सामग्री छिपाकर रखी गई है.जिसका आने वाले समय में सुरक्षाबलों पर हमले के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.सूचना मिलने के बाद गढ़चिरौली जिले के एसपी अंकित गोयल के नेतृत्व में  पुलिस, स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड और बीडीडीएस के कमांडो की साझा बनाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया और तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को जंगल में जमीन के अंदर दफनाकर छिपाए गए विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है. तलाशी अभियान में जुटी टीम ने कुकर बम आईईडी पिस्टल वायर बंडल और पीतल के कुछ बर्तन समेत बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। बीडीडीएस की टीम की मदद से बरामद विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया इसके अलावा अन्य हथियार जब्त कर लिए गए हैं। नक्सली अक्सर अपने हथियार और गोला बारूद इसी तरह से जंगलों में दफना कर छुपा कर रखते हैं और मौका मिलने पर सुरक्षाबलों पर हमला करने के लिए उनका इस्तेमाल करते हैं. नक्सल अभियान के दौरान गढ़चिरौली पुलिस को यह बड़ी कामयाबी मिली है और नक्सलियों पर एक गहरी चोट की गई है.पुलिस द्वारा नक्सलियों के समूह में जुड़े लोगों से नक्सलवाद का रास्ता छोड़कर वापस मुख्यधारा में लौटने की लगातार अपील की जा रही है.