एटीएम के जरिए ठगी करने वाले दो महाठग गिरफ्तार
22 Oct 2022
484
संवाददाता/in 24 न्यूज़।
बैंक फ्रॉड और एटीएम फ्रॉड के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे लेकिन आज जिस फ्रॉड के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। मामला आर्थिक राजधानी मुंबई के मलाड इलाके का है. जहां मलाड पुलिस ने दो ऐसे शातिर नटवरलालों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम सेंटर में पहुंचकर बड़ी शातिरता के साथ एटीएम मशीन से पैसे निकालते और टेक्निकल एरर क्रिएट करके बैंक को भी झांसा देकर उनसे पैसे अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिया करते थे. यहां टेक्निकल एरर क्रिएट करने का संदर्भ यह है कि एटीएम कार्ड के इस्तेमाल से पैसे निकालने की कोशिश करना, ट्रांजैक्शन हो जाना लेकिन पैसे का एटीएम मशीन से बाहर नहीं निकलना है. जिसके बाद बैंक को भी इन नटवरलालों पर विश्वास हो जाता था और उनके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं. लेकिन कहते हैं ना कि पाप का घड़ा जब भर जाता है तो उसे एक ना एक दिन फूटना ही होता है, इसी तर्ज पर कथित आरोपियों को 3 दिन की कड़ी जद्दोजहद के बाद आखिरकार अंधेरी के एक होटल से मालाड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गौर करने वाली बात यह है कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस को एक दो नहीं कुल 68 एटीएम कार्ड अलग-अलग बैंकों के बरामद हुए हैं. इसके अलावा पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 30 हजार के आसपास की नकदी भी बरामद की है.
मुंबई पुलिस के जोन 12 के डीसीपी विशाल ठाकुर के मुताबिक 18 अक्टूबर की सुबह मलाड पुलिस को सूचना मिली थी कि एक एटीएम सेंटर के भीतर कुछ लोग मौजूद हैं और वह मशीन के साथ छेड़छाड़ कर रहे हैं, जिस के तत्काल बाद मौके पर मालाड पुलिस पहुंच गई, लेकिन तब तक ये दोनो शातिर नटवरलाल मौके से फरार हो चुके थे. जिसके बाद सीसीटीवी की मदद से दोनों आरोपियों की तस्वीर निकाल कर पुलिस ने सभी पुलिस थानों, होटलों लॉजिंग बोर्डिंग, रेलवे स्टेशनों और बैंकों में भेजी, ताकि फरार आरोपियों के बारे में कोई ठोस जानकारी मिल सके.आखिरकार पुलिस को कथित आरोपियों का लोकेशन ट्रेस हुआ, जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर पुलिस ने इन्हे अंधेरी पश्चिम के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया.
मुंबई पुलिस के जोन 11 डीसीपी विशाल ठाकुर की यदि माने तो गिरफ्तार किये गए दोनों आरोपी इतने शातिर हैं कि योजनाबद्ध तरीके से ये आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं. इनका टारगेट वही एटीएम सेंटर होता था जहां का या तो सीसीटीवी काम नहीं करता या फिर जिस एटीएम सेंटर पर सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती नहीं होती। उसी एटीएम सेंटर को ये अपना टारगेट बनाते थे. इन आरोपियों में एक का नाम आरिफ़ खान है जबकि दूसरे आरोपी का रशिद खान है यह दोनों हरियाणा के रहने वाले है, पुलिस के मुताबिक यह दोनों आरोपी हरियाणा से मुंबई फ्लाइट से आते थे, और एटीएम में ठगी करने के बाद वापस फ्लाइट से हरियाणा चले जाते थे, फिलहाल कथित आरोपियों को न्यायालय ने 30 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से बरामद किये गए सभी एटीएम कार्ड आरोपियों के जान पहचान वालों के है, पुलिस के मुताबिक जिनके एटीएम कार्ड इनके पास मिले हैं उन सभी कार्डधारकों को ये ठगी की रकम का कुछ हिस्सा दिया करते थे.फिलहाल मामले की जांच जारी है.