फर्जी गैस फैक्ट्री का पर्दाफाश, मालकिन गिरफ्तार

 22 Oct 2022  424

संवाददाता/in 24 न्यूज़।   

जहां एक तरफ रसोई गैस की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पुलिस ने फर्जी गैस फैक्ट्री का बड़ा खुलासा किया है. दरअसल मुंबई के मलाड पश्चिम स्थित मालवणी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर चारकोप पुलिस ने छापेमारी की प्रक्रिया को अंजाम दिया और मौके से बड़े पैमाने पर रसोई गैस सिलेंडर बरामद किया है.पुलिस के मुताबिक जब पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी, तो वहां पर सैकड़ों गैस सिलेंडर के बाटले ऐसे रखे गए थे, जिसमें गैर कानूनी तरीके से गैस की रिफिलिंग की जा रही थी. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उन तीनों से जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो, और दो लोगों के नाम सामने आए जिसमें एक का नाम नदीम है तो दूसरे का चंदू बताया जा रहा है.पुलिस के मुताबिक जो खुलासा सामने आया, वह बेहद चौंकाने वाला है. पुलिस के मुताबिक एचपीसीएल द्वारा संचालित कांदिवली पश्चिम में अंशु नाम की गैस एजेंसी की मालकिन फर्जी तरीके से अवैध गैस फैक्ट्री से जुड़ी हुई है. जिसे चारकोप पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद केतकी देसाई नाम की आरोपी को बोरीवली कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायपालिका ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। फिलहाल चारकोप पुलिस केतकी देसाई से लगातार पूछताछ कर रही है.मुंबई पुलिस के जोन 11 डीसीपी विशाल ठाकुर के मुताबिक इस मामले में कई और भी गिरफ्तारियां हो सकती है. फिलहाल चंदू नाम का मुख्य आरोपी फरार है, जिसकी तलाश में चारकोप पुलिस जुटी हुई है.