एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरा आईटी इंजीनियर आशिक गिरफ्तार
23 Oct 2022
514
संवाददाता/in24 न्यूज़.
एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे आशिक को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का रहने वाला है. प्रॉक्सी नंबर का इस्तेमाल कर वह ई-मेल और कॉल के जरिए लड़की को परेशान करता था. आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और एक बैंक चेक बुक बरामद हुई है. उन्नाव जिला निवासी अंशुल श्रीवास्तव बीएससी कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट है. जोकि एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था. लेकिन लड़की उसे नहीं पसंद करती थी. बावजूद इसके वह लड़की को इंप्रेस करने के लिए तरह-तरह की तरकीबें निकालता था. फोन ना उठाने पर मेल भेजता था. कॉल करने के लिए प्रॉक्सी नंबरों का उपयोग करता था. इतना ही नहीं, लड़की की सहमति के बिना उसकी तस्वीरें फेसबुक और इंस्टाग्राम से निकालकर ब्लैकमेल करता था. शातिर ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक से लड़की की तस्वीरें डाल दी थीं और हटाने के एवज में 10 लाख रुपये मांग रहा था. इसके बाद उसने लड़की की बड़ी बहन को भी धमकी दी. पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि सिरफिरे ने बहन की तस्वीरों को हटाने के बदले 10 लाख रुपये देने या उसकी इच्छाएं पूरी करने की बात कही. शिकायत मिलते ही पुलिस एक्शन में आई और आरोपी अंशुल श्रीवास्तव निवासी तालिब सरायं सिद्धनाथ मंदिर के पास को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि 12 सितंबर को एनसीआरपी पोर्टल पर पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसमें उसने आरोप लगाया था कि एक व्यक्ति उसे मेल और मैसेज कर लगातार परेशान कर रहा है. उसकी सहमति के बिना इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक पर तस्वीरें अपलोड कर रहा है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. संबंधित धाराओं में कार्रवाई की गई है. अब जाहिर है इस सिरफिरे के सर से आशिकी का भूत अच्छी तरह उत्तर जाएगा.