मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में एफआईआर दर्ज

 26 Oct 2022  614

संवाददाता/ in24 न्यूज़। 
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं के तहत मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी का नाम प्रदीप भालेकर है. और वह मालाड का रहने वाला है। आरोप है कि उसने हाई कोर्ट को संबोधित करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर दो पन्नों का एक पत्र लिखकर पोस्ट किया था। इस पत्र में उसने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडणवीस के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उसने पत्र में उल्लेख किया कि इन दोनों नेताओं पर जिस किसी थाने में जो मामले दर्ज होते हैं, उन मामलों के बारे में जब कोई इन नेताओं के खिलाफ बोलने की कोशिश करता है, तो उन्हें एनकाउंटर में मार देने की धमकी मिलती है। पुलिस के अनुसार, चूंकि जांच में पता चला है कि वह पत्र भालेकर नामक उस आरोपी ने खुद हाथ से लिखकर पोस्ट किया है। उसकी हैंडराइटिंग भी मिल रही है। इसलिए उसको इस घटना को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। हालांकि, इस अधिकारी ने बताया कि इसकी जानकारी साइबर सेल में तैनात एक पुलिसकर्मी को सोशल मीडिया पर नजर रखने के दौरान मिली थी। इसलिए उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों में मार्गदर्शन में जब उस भालेकर से संपर्क कर इस बारे में जानकारी प्राप्त की, तो उसने पुलिस का नाम सुनते ही फोन काट दिया। इसके बाद पुलिस ने भालेकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, जिसकी जांच साइबर सेल कर रही है। इस मामले में भालेकर वांछित है, जिसे पुलिस तलाश रही है।