मुंबई में बढ़ता जा रहा है वाहन चोरी की वारदातों का ग्राफ
03 Nov 2022
259
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आर्थिक राजधानी मुंबई में वाहन चोरी की अपराधिक वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. तथाकथित वाहन चोर पुलिस की आंखों की किरकिरी बन चुके हैं. इसी कड़ी में पिछले दिनों चेंबूर के स्वास्तिक पार्क रोड पर खड़ी ऑटो रिक्शा किसी अज्ञात चोर ने उड़ा लिया. यह घटना स्वास्तिक पार्क रोड पर स्थित सुश्रीत अस्पताल के पास की है. चेंबूर पुलिस के मुताबिक चोरी की इस वारदात को 30 अक्टूबर की रात लगभग 11:45 बजे से लेकर 31 अक्टूबर सुबह लगभग 8:30 बजे के बीच अंजाम दिया गया था. इस मामले में पीड़ित शहजान सैयद अहमद ने चेंबूर पुलिस स्टेशन में ऑटो रिक्शा चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. मामले की जांच में जुटी चेंबूर पुलिस को अपने मुखबिर से कथित रूप से ऑटो रिक्शा चुराने वाले शख्स के बारे में बेहद महत्वपूर्ण जानकारी मिली, जिसके बाद मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस ने कथित ऑटो रिक्शा चोर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम विजय राम अहीर बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 23 साल के आसपास है और वह मुंबई के चेंबूर वाशी नाका इलाके में रहता है. चेंबूर पुलिस से जो जानकारी in 24 न्यूज़ के पास आई है उसके मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी का पिछला इतिहास आपराधिक पृष्ठभूमि वाला रहा है. उसके खिलाफ चेंबूर पुलिस स्टेशन में साल 2018 में आईपीसी की कई संगीन धाराओं के तहत आपराधिक मुकदमा दर्ज किया गया था. फिलहाल गिरफ्तार आरोपी विजय राम अहीर को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां कोर्ट ने पूछताछ के लिए आरोपी विजय राम अहीर को चेंबूर पुलिस की कस्टडी में भेज दिया गया है।