मुंबई की देवनार पुलिस ने सुलझाई बाइक चोरी की गुत्थी, दो शातिर चोर गिरफ्तार
05 Nov 2022
496
संवाददाता/in24 न्यूज़।
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में दोपहिया वाहनों की चोरी लगातार बढ़ रही है. जो मुंबई पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। वहीं दूसरी ओर मुंबई पुलिस ने भी तथाकथित अपराधियों को पकड़ने और दोपहिया वाहनों की चोरी पर लगाम लगाने के लिए अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में मुंबई के देवनार इलाके में तथाकथित चोरों ने सड़क पर खड़ी बाइक को चुराकर मौके से फरार हो गए. देवनार पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद अपनी जांच शुरू की और इंफॉर्मेशन नेटवर्क के आधार पर कड़ी जद्दोजहद के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की. देवनार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोटर बाइक चोरी की वारदात को 19 अक्टूबर की रात 8 बजे से लेकर 20 अक्टूबर की दोपहर एक बजे के बीच अंजाम दिया गया. देवनार पुलिस के अनुसार इंश्योरेंस कंपनी में काम करने वाले 43 वर्षीय देवेंद्र कुमार ने मुंबई के गोवंडी इलाके में स्थित बैंगनवाड़ी जंक्शन के पास अपनी मोटर बाइक पार्क की थी. वहां से किसी अज्ञात चोर ने उनकी मोटर बाइक चुरा ली थी जिसकी शिकायत देवेंद्र ने देवनार पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई थी. जिसके बाद देवनार पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके की सभी सीसीटीवी बड़ी बारीकी से खंगाले. इसके अलावा तथाकथित चोरों तक पहुंचने के लिए देवनार पुलिस ने अपने मुखबिरों को एलर्ट कर दिया. जिसके बाद पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर पता चला कि दो लोगों ने मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है. जिनकी पहचान उमर अली मुनाफ अली बांगी और सादिक वाहिद शेख के रूप में हुई. पुलिस को इस दौरान ये भी पता चला कि मुनाफ अली नवी मुंबई के सी वुड इलाके में रहता है जिसकी उम्र 28 साल के आसपास है. वहीं 28 वर्षीय सादिक वाहिद शेख के बारे में पुलिस को जानकारी मिली कि वो किदवई नगर के ज्ञानेश्वर कॉलोनी का रहने वाला है, जिसके बाद जाल बिछाकर देवनार पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. देवनार पुलिस के मुताबिक आरोपी उमर अली मुनफ अली का पिछला इतिहास आपराधिक पृष्ठभूमि वाला रहा है उसके खिलाफ किदवई मार्ग पुलिस स्टेशन में चोरी का मामला पहले से दर्ज है इसके अलावा पुलिस को ये भी पता चला है कि उमर अली के खिलाफ विक्रोली पुलिस स्टेशन में चोरी के तीन मामले जबकि भायखला और नवी मुंबई के वाशी रेलवे पुलिस स्टेशन में भी चोरी के मामले पहले से दर्ज हैं. कथित दोनों आरोपियों के पास पूछताछ के बाद देवनार पुलिस ने हिरो होंडा कंपनी की सीडी डीलक्स मोटर बाइक और होंडा पैशन मोटर बाइक बरामद किया है. देवनार पुलिस स्टेशन के एपीआई कैलाश सोनावने और उनकी टीम ने दिन रात कड़ी मेहनत और मशक्कत के बाद मोटर बाइक की चोरी की गुत्थी को सुलझाने मे कामयाबी हासिल की.फिलहाल दोनों गिरफ्तार आरोपी देवनार पुलिस की कस्टडी में हैं, जिनसे लगातार पूछताछ कर देवनाथ पुलिस ये पता लगाने में जुटी है कि कथित दोनों आरोपियों ने इस तरह की चोरी और कहां कहां की है और दो पहिया वाहन चुराने में उनके साथ और कौन कौन लोग शामिल हैं