अवैध हथियार बनाने वाली एक फैक्ट्री पर मेरठ में छापा
06 Nov 2022
478
संवाददाता/in24 न्यूज़.
अवैध हथियार (illegal arms) बनाने वाली एक फैक्ट्री पर मेरठ (Meetut) जिले में पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में दस देसी बंदूक समेत दो पिस्टल, चार मैगजीन और छह जिंदा कारतूस के साथ हथियार बनाने के उपकरण जब्त कर तीन आरोपियों दिलशाद, सावेज और इमरान को गिरफ्तार किया। मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि शनिवार को मेरठ पुलिस ने खुफिया अभियान के तहत जिले में हथियारों के निर्माण और आपूर्ति में शामिल तीन हथियार तस्करों की गिरफ्तारी के साथ देसी हथियार बनाने वाली एक अवैध फैक्टी पर छापा मारा। इस कार्रवाई में दस देसी बंदूक और उसे बनाने वाले उपकरण आदि जब्त किया गया। इस मामले में एसपी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ मे जुर्म कबूल कर लिया है। वे दस से 15 हजार मे मेरठ, मुजफ्फरनगर और हापुड़ जिले में हथियारों की सप्लाई करते थे। लिसाड़ी गेट थाना पुलिस ने खुफिया सूचना पर न्यू इस्लामनगर कॉलोनी में घर के अंदर चल रही तमंचा फैक्ट्री पकड़ी। फ़िलहाल स्थानीय पुलिस मामले की जांच मेंजुत गई है।