श्रद्धा हत्याकांड में दिल्ली पुलिस आफताब के ख़िलाफ़ ठोस सबूतों की तलाश में जुटी
19 Nov 2022
494
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) श्रद्धा हत्याकांड (shraddha murder case) की जांच में आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawala) के खिलाफ ठोस सबूतों की तलाश में जुटी हुई है. आज पुलिस को एक लीड मिली है, जिससे केस सॉल्व करने में उसे मदद मिल सकती है. दिल्ली पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें आफताब दिखाई दे रहा है. इसी कड़ी में आज पुलिस गुरुग्राम भी गई थी. पुलिस ने यहां मेटल डिटेक्टर के जरिए तफ्तीश की. हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा. इसके अलावा पुलिस ने आज आफताब के फ्लैट से सभी कपड़े बरामद कर लिए, इनमें श्रद्धा के कपड़े भी शामिल हैं. इस केस में दिल्ली पुलिस को आज एक अहम सबूत हाथ लगा है. पुलिस को आफताब का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जोकि 18 अक्टूबर का है. इसमें आरोपी आफताब के हाथ में एक बैग दिखाई दे रहा है. पुलिस को शक है कि आफताब 18 अक्टूबर के दिन श्रद्धा के कटे हुए शव के बचे टुकड़ों को फेंकने गया था. इसके साथ ही आज दिल्ली पुलिस ने श्रद्धा वॉल्कर के दो दोस्तों से भी पूछताछ की है. पुलिस ने पहले राहुल और फिर बाद में गॉडविन से सवाल-जवाब किए. हो सकता है कि पुलिस को इनकी पूछताछ से कुछ सुराग मिले, जो उसकी जांच में काम आएं. बता दें कि श्रद्धा और आफताब की चर्चा देशभर में अब भी हो रही है!