सोनाली फोगाट मर्डर केस में चार्जशीट दाखिल
22 Nov 2022
445
संवाददाता/in24 न्यूज़.
सीबीआई ने हरियाणा (Hariyana) की बीजेपी (BJP) नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्या के मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, चार्जशीट में सोनाली के PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर (Sudhir Sangwan and Sukhwinder) का नाम है. दोनों पर जबरन ड्रग्स देकर मारने का आरोप लगा था. इस साल 22-23 अगस्त को गोवा के कर्लिज बार में संदिग्ध हालात में सोनाली की मौत हुई थी. इस मामले में शुरुआत में गोवा पुलिस ने जांच की थी. पुलिस ने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर को गिरफ्तार किया था. बाद में जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी. सोनाली के परिवार का कहना था कि गोवा पुलिस (Goa Police) मामले में उचित जांच नहीं कर रही है. सोनाली फोगाट के भतीजे विकास सिंघमार ने आरोप लगाया था कि गोवा पुलिस पर राजनीतिक प्रभाव है. इसलिए मामले की जांच सीबीआई करे. इसके बाद हरियाणा सरकार ने भी सीबीआई जांच की मांग की थी. इसके बाद गोवा सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. इससे पहले आरोपी सुधीर ने गोवा पुलिस के सामने पूछताछ में बताया था कि वह, सोनाली फोगाट और सुखविंदर सिंह 22 अगस्त को गोवा में अंजुना, नॉर्थ गोवा के ग्रैंड लियोनी रिसोर्ट में पहुंचे थे. सोनाली फोगाट ने सुखविंदर सिंह को MDMA ड्रग्स खरीद कर लाने के लिए कहा था. हम तीनों को MDMA ड्रग्स का नशा करने की इच्छा थी. सुखविंदर सिंह ने रूम ब्वॉय से 12 हजार रुपए में 4 ग्राम MDMA ड्रग्स मंगवाई. इसके बाद तीनों ने नाक से MDMA लिया. सुधीर के मुताबिक, तीनों रात में कर्लीज क्लब पहुंचे. यहां मैंने, सोनाली और सुखविंदर ने बारी-बारी से ड्रग्स ली. सुधीर सांगवान ने बताया कि रात के करीब 12:45 बजे हम तीनों फ्लोर पर डांस करने के लिए गए. करीब 2:00 से 2:30 तक डांस कर रहे थे. उसके बाद मैं सोनाली के कहने पर उन्हें वॉशरूम ले गया. वहां उन्होंने उल्टी की, जिससे मुझे महसूस हुआ कि सोनाली को MDMA ड्रग्स की ओवरडोज हो गई है. उसी समय मैंने खाली बोतल, जिसमें MDMA मिक्स की थी, उसमें मैंने MDMA ड्रग्स का पैकेट डाल दिया और बोतल को मैंने लेडीस टॉयलेट के फ्लश टैंक में डाल दिया फिर उसके बाद हम दोनों वापस डांस फ्लोर पर चले गए. सोनाली बीच-बीच में पानी पीती रहीं. बाद में उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल ले गए. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बहरहाल सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट के बाद मामले की तह तक पहुँचने में और तेजी आ सकती है।