खुद को यूके का डॉक्टर बताकर महिला से की दोस्ती, बनाया ठगी का शिकार !
28 Nov 2022
764
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
मायानगरी मुंबई में चोरी, डकैती, लूट जैसी अपराधिक वारदातों का ग्राफ भले ही कम हुआ हो, लेकिन तथाकथित अपराधियों ने अपने गुनाह का तरीका बदल दिया है. इसी कड़ी में मुंबई के मलाड इलाके में एक 33 वर्षीय महिला से एक शख्स ने खुद को यूके का डॉक्टर बताकर पहले दोस्ती की और फिर उसको अपनी ठगी का शिकार बना डाला. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस शख्स से 33 वर्षीय महिला की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी, जिसमें कथित शख्स ने खुद को ब्रिटेन का डॉक्टर बताया था और महिला से निजी रूप में मिलने की उत्सुकता जाहिर की थी. फिलहाल महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने कथित शख्स के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज किया है, लेकिन आरोपी शख्स फरार है, जिसकी तलाश में जुटी है मलाड पुलिस ! बताया जा रहा है कि ठगी का शिकार हुई महिला पेशे से इंटीरियर डेकोरेटर है और वह एक निजी कंपनी में काम करती है. इस साल की शुरुआत में उसने एक डेटिंग ऐप डाउनलोड किया था, जहां उसकी मुलाकात जीत नाम के शख्स से हुई थी. नियमित रूप से चैटिंग करने के बाद महिला और जीत दोनों दोस्त बन गए. खबर के मुताबिक जीत ने पीड़ित महिला को यह बताया था कि वह यूके का एक डॉक्टर है. यहां तक कि जीत ने पीड़ित महिला से अपना इंटरनेशनल फोन नंबर भी शेयर किया. करीब-करीब एक महीने तक दोनों के बीच फोन पर बात होती रही, जिसके बाद महिला ने कथित शख्स पर भरोसा कर लिया और यही भरोसा पीड़ित महिला के गले की फांस बन गई. सूत्रों के अनुसार 13 नवंबर को जीत ने भारत आने का पीड़ित महिला से वादा किया. यही नहीं, पीड़ित महिला द्वारा मना किए जाने के बावजूद कथित शख्स ने महिला के लिए ब्रिटेन से उपहार और जूते लाने का वादा किया. उसके बाद 20 नवंबर की शाम तकरीबन 6:00 बजे के करीब पीड़ित महिला को जीत का व्हाट्सएप संदेश मिला कि, वह यूके से दिल्ली के लिए रवाना हो चुका है. अगली सुबह पीड़ित महिला को एक अज्ञात भारतीय नंबर से कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली हवाई अड्डे का अधिकारी बताया और फिर फोन को उसने जीत को दे दिया. जीत ने दावा किया कि उसे हवाई अड्डे से बाहर नहीं जाने दिया जा रहा है. यही नहीं, उसने पीड़ित महिला को यह भी बताया कि हवाई अड्डे के कर्मचारियों ने उसका मोबाइल फोन और सारा सामान जब्त कर लिया है, क्योंकि उनके पास अनुमति से ज्यादा विदेशी मुद्रा है. जीत ने पीड़ित महिला से कहा कि उसे पैसों की सख्त जरूरत है. यह कहते हुए उसने महिला से 69 हजार रुपए मांगे. महिला द्वारा 69 हजार रुपए देने के बाद आधा घंटा ही बीता था कि, उसी हवाई अड्डे से एक अन्य कॉल महिला के फोन पर आया, जिसमें महिला से एक लाख 77 हजार रुपए पंजीकरण शुल्क की मांग की गई, उसी दौरान फोन पर जीत के रोने की आवाज महिला को सुनाई दी, जिसके बाद पीड़ित महिला ने यह रकम भी ट्रांसफर कर दी. उसी शाम पीड़ित महिला को यह बताया गया कि जीत को छोड़ा जा रहा है, लेकिन जब जीत का नंबर पीड़ित महिला ने डायल किया, तो वह बंद निकला. उसके बाद पीड़ित महिला ने जीत को कई संदेश भी भेजे, लेकिन प्रतिउत्तर के रूप में उसे कोई जवाब नहीं मिला. पीड़ित महिला ने 2 दिन तक इंतजार किया और फिर उसे ठगे जाने का एहसास होने लगा. आखिरकार पीड़ित महिला ने मुंबई के मलाड स्टेशन पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई और फिर मलाड पुलिस ने 23 नवंबर को मामला दर्ज करने के बाद अपनी जांच शुरू की, लेकिन जीत अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चल पाया है. ऐसे में मोबाइल पर डेटिंग ऐप डाउनलोड करने वालों को यह सोचना होगा यदि डेटिंग एप पर वह किसी साथी को तलाश रहे हैं तो यह उनकी सबसे बड़ी गलती होगी, क्योंकि उनके साथ हो सकती है ठगी की कोई बड़ी वारदात !