डीआरआई ने आईफोन मोबाइल तस्करी का किया पर्दाफाश
05 Dec 2022
1023
क्राइम डेस्क/in24 न्यूज़/मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी में इन दिनों अपराध का ग्राफ बड़ी तेजी से बढ़ रहा है. इसी कड़ी में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने मोबाइल तस्करी का पर्दाफाश करते हुए एक कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया है. यह तस्करी 500 करोड़ रुपए के आईफोन की खेप से जुड़ी हुई है. डीआरआई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तथाकथित आरोपियों ने आईफोन तस्करी के जरिए 200 करोड़ रुपए के कस्टम ड्यूटी (Custom Duty) की चोरी की है. गत वर्ष डीआरआई ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) के एयर कार्गो परिसर से 3,600 आईफोन बरामद कर उसे जब्त किया था. जांच में जुटी डीआरआई ले समक्ष इस मामले में कंपनी मालिक दिनेश सालेचा की भूमिका सामने आयी. दिनेश सालेचा के बारे में बताया जा रहा है कि वह मुंबई के ताड़देव इलाके का रहने वाला है. डीआरआई के अनुसार आरोपी दिनेश सालेचा और उसके गिरोह ने पिछले साल कंप्यूटर के पुर्जे और मेमोरी कार्ड समेत 500 करोड़ रुपए के आईफोन की तस्करी की थी. गिरफ्तारी के बाद दिनेश सालेचा को जब अदालत में पेश किया गया, तो बचाव पक्ष के वकील की तरफ से आरोप लगाया गया कि कंपनी मालिक की गिरफ्तारी अवैध है. डीआरआई की ओर से मौजूद विशेष सरकारी अधिवक्ता अमित मुंडे ने इस आरोप का खंडन किया. उन्होंने कहा कि डीआरआई को तलब करने और जांच करने का अधिकार है. यही नहीं बचाव पक्ष के वकील ने अदालत में यह भी कहा कि आरोपी को उस अधिकार के तहत समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया था.