देवगिरी एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट, आठ डकैत गिरफ्तार

 08 Dec 2022  522

संवाददाता/in24 न्यूज़।  

ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण की रेलवे पुलिस ने एक्सप्रेस ट्रेनों में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.रेलवे पुलिस ने इस गिरोह के 8 शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो नाबालिग भी शामिल हैं.कथित आरोपियों ने मंगलवार को यानी 6 दिसंबर के दिन सिकंदराबाद से मुंबई के बीच चलने वाली देवगिरी एक्सप्रेस ट्रेन में लूटपाट की थी. बताया जा है कि देवगिरी एक्सप्रेस जैसे ही कसारा रेलवे स्टेशन से मुंबई की ओर रवाना हुई तो ट्रेन के स्लीपर कोच के कोच नंबर एस वन और एस - 2 में पहले से ही सवार लुटेरे 10 से 15 यात्रियों के साथ चाकू की नोक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था. इस दौरान कथित लुटेरों ने यात्रियों के साथ न सिर्फ लूटपाट की बल्कि मारपीट और गाली गलौज भी की. वही लूटपाट की इस वारदात की सूचना कल्याण रेलवे पुलिस को ट्रेन में सफर कर रहे एक यात्री ने दी.शिकायत मिलने के बाद तत्काल एक्शन में आई कल्याण रेलवे पुलिस ने इन आरोपियों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कथित आरोपी दादर रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले हैं.जिसके बाद रेलवे पुलिस की एक टीम दादर रेलवे स्टेशन रवाना हुई और दादर रेलवे पुलिस की मदद से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित संजय जाधव उम्र 21साल, विलास हरी लांडगे उम्र  26 साल  कपिल उर्फ प्रकाश रमेश निकम उम्र 19 साल करण शेषराव वाहने उम्र 23 साल,राहुल राजु राठौड़ उम्र 19 साल और निलेश सुभाष चव्हाण है जिसकी उम्र 19 साल के आस पास है.इसके अलावा दो आरोपी नाबालिग है.बताया जा रहा है कि सभी आरोपी औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 395, 397, 323, 504, 506,137,145 और 153 समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गई नकदी और वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार भी जब्त किए हैं. कल्याण रेलवे पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से माननीय न्यायपालिका ने सभी को 11 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. इससे पहले भी इसी एक्सप्रेस ट्रेन में 22 अप्रैल 2022 को फोटो रेलवे स्टेशन के पास आधी रात को 12:00 से 1:00 के बीच लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया था. तब आरोपियों ने सिग्नल पर कपड़ा बांधकर और ट्रेन में पथराव किया और जब ट्रेन रुक गई तो यात्रियों से लूटपाट की थी.