मुंबई में बेटे ने इसलिए कर दी माँ की हत्या !
10 Dec 2022
583
शुभम मिश्रा/in24 न्यूज़/मुंबई
कहते है कि पूत कपूत हो सकता है लेकिन माता कभी कुमाता नहीं हो सकती. जी हाँ, मुंबई के कलयुगी बेटे ने प्रॉपर्टी के लिए अपनी ही माँ की बड़ी निर्ममता से हत्या कर दी. अपनी जननी को मौत के घाट उतारने के बाद कथित हत्यारे बेटे ने अपने नौकर की मदद से अपनी माँ के शव को माथेरान की खाड़ी में फेंक दिया. ये मामला है मुंबई के जुहू इलाके का, जहां 74 वर्षीय बीना कपूर की हत्या के बाद सनसनी फ़ैल गयी है. हर कोई कथित हत्यारे की आलोचना कर रहा है कि आखिर अपनी ही माँ को कोई कैसे मौत के घाट उतार सकता है ? आपको बता दें कि कथित कलयुगी बेटे का नाम सचिन कपूर है, जो संपत्ति के लिए कातिल बन बैठा और अपनी मां की बेसबॉल के बैट से पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद अपने नौकर की मदद से सचिन ने अपनी माँ के शव को एक बक्से में भरा और माथेरान हिल स्टेशन ले जाकर उसे ठिकाने लगा दिया. पुलिस के हवाले से जो जानकारी in24 न्यूज़ के पास आयी है, उसके मुताबिक मां-बेटे के बीच काफी दिनों से संपत्ति विवाद चल रहा था और यह मामला कोर्ट तक पहुंच चुका था, जहां दोनों ही केस लड़ रहे थे. मृतक महिला का नाम बीना कपूर बताया जा रहा है जिसकी उम्र 74 साल के आस पास थी, जबकि आरोपी बेटे का नाम सचिन कपूर है जिसकी उम्र 43 साल के आस पास बताई जा रही है. बीना कपूर हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस की टीम ने बताया कि आरोपी ने अपनी मां को मौत के घाट उतारने के बाद नौकर लालू की मदद से शव को एक बॉक्स में भरा और फिर कार के जरिए उसे माथेरान इलाके में लेकर पहुंचा. वहीं उसकी मदद कर रहा नौकर लालू ट्रेन के जरिए माथेरान स्थान पर पहुंचा था. इसके बाद दोनों ने चिन्हित स्थान पर शव को खाड़ी में फेंक दिया. आरोपी बेटा और मृतक बीना दोनों एक साथ एक ही घर पर रहते थे और संपत्ति को लेकर उनके बीच अक्सर विवाद होता था. इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा तब हुआ, जब मृतक बीना कपूर के दूसरे बेटे ने सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड से अपनी मां की गुमशुदगी की जुहू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. दरअसल मृतक महिला का दूसरा बेटा विदेश में रहता है और उसका जब अपनी मां से कई दिनों तक संपर्क नहीं हुआ तो, उसने अपने सोसाइटी के सुरक्षाकर्मी के जरिए पुलिस से शिकायत की. वहीं, शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी जुहू पुलिस को छानबीन के दौरान महिला का शव बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस मृतक महिला के घर पहुंची और वहां बेटे थे पूछताछ की. जिसके बाद इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है, जहां से माननीय न्यायपालिका ने हत्यारे सचिन कपूर और उसके नौकर को 11 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. हत्याकांड की खबर के सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है पुलिस की जांच जारी है.