मुंबई में दुर्लभ प्रजाति के 20 कछुए बरामद, पुलिस ने तस्कर का किया पर्दाफाश
13 Dec 2022
1228
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
उत्तर मुंबई के अंतर्गत आने वाले बोरीवली इलाके में एमएचबी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में मुंबई की एमएचबी पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर, उसके पास से 20 'इंडियन स्टार' कछुए बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नदीम शेख के रूप में की गई है, जिसकी उम्र 33 साल के आसपास बताई जा रही है. मंगलवार के दिन एमएचबी पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर कुडालकर से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को दुर्लभ प्रजाति के कछुओं की तस्करी के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एमएचबी पुलिस स्टेशन के पीएसआई दीपक हिंडे ने मुखबिर की निशानदेही पर बोरीवली पश्चिम स्थित गणपत पाटील नगर इलाके में जाल बिछाया और कथित आरोपी को कछुओं के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने जो 20 'इंडियन स्टार' कछुए जब्त किए हैं, उनकी कीमत लगभग 3.30 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक कथित आरोपी कछुओं को बेचने की फिराक में था. उसके खिलाफ एमएचबी पुलिस ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की कई धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आरोपी नदीम शेख ने कछुओं को कहां से हासिल किया और वह किसे बेचने के लिए बोरीवली पश्चिम स्थित गणपत पाटील नगर इलाके में आया था.