दुबई से देवकीनंदन महाराज को कॉल पर मिली बम से उड़ाने की धमकी
26 Dec 2022
667
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दुबई से कॉल पर भागवत कथा वाचक और वृंदावन में श्री प्रियाकान्त जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन महाराज (Devkinandan Maharaj) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। सउदी अरब से उनके निजी नम्बर पर कॉलर ने अश्लील गालियां देते हुए जिंदा जलाने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद देवकीनंदन महराज की सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। उनका कथा पंडाल पुलिस छावनी बन गया है। बता दें कि देवकीनंदन महाराज इन दिनों मुंबई में श्रीमद्भागवत कथा का वाचन कर रहे हैं। उनको मिली धमकी को लेकर महाराष्ट्र पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।दरअसल, शनिवार दोपहर देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज के पर्सनल मोबाइल नंबर पर सउदी अरब से कॉल आया, जिसे रिसीव पर फोन करने वाले शख्स ने उन पर मुसलमानों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाया और वह अश्लील गालियां देने लगा। महाराज के विरोध करने पर उन्हें बम से उड़ाने और चौक पर जिंदा जलाने की धमकी दी गई। डेढ़ मिनट के कॉल का उनके साथी ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से स्थानीय पुलिस के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय, गृह मंत्रालय और महाराष्ट्र समेत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को शेयर की गई। बता दें कि हिंदुत्व पर खुलकर बोलने वाले देवकीनंदन महाराज को इससे पहले भी उन्हें ऐसे कई कॉल-मैसेज संस्था के नंबरों पर आ चुके हैं। लेकिन इस बार सीधे धमकी उनके पर्सनल नंबर पर दी गई है। उनका यह नंबर बस गिने चुने लोगों के पास ही है। बता दें कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।